देश/विदेश

ट्रेन के AC क्‍लास में टाइम पास करने के लिए सुन रहा था गाना, टीटी ने लगा दी पेनाल्‍टी, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

Last Updated:

Indian Railways train- एसी कोच एक यात्री गाना सुन रहा था. गाने की आवाज आसपास सुनाई दे रही थी. उसी दौरान टीटी टिकट की जांच करने कोच में पहुंचा, उसे भी तेज आवाज में गाना सुनाई दिया. इस पर कार्रवाई कर दी.

भारी पड़ गया गाना सुनना.

नई दिल्‍ली. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के कानपुर स्‍टेशन से ट्रेन गुजर रही थी. रात हो चुकी थी. कुछ लोग सो रहे थे तो कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे. एसी कोच एक यात्री गाना सुन रहा था. गाने की आवाज आसपास सुनाई दे रही थी. उसी दौरान टीटी टिकट की जांच करने कोच में पहुंचा. घुसते ही टीटी को भी गाने की आवाज सुनाई दी. टिकट जांच के लिए जब टीटी उसके पास पहुंचा. दोनों में बातचीत हुई, फिर टीटी ने उस पर पेनाल्‍टी लगा दी.आइए जानें, उस यात्री की गलती क्‍या थी, जिसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ा. आप भी ऐसी गलती न करें.

रेल मंत्रालय के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सोने का समय होता है. इस दौरान कोई भी ऐसा काम नहीं किया जा सकता है, जिससे आपके आसपास के यात्री को परेशानी हो. इस दौरान आप कंपार्टमेंट में लाइट जलाकर पढ़ रहे हैं या फिर बगैर हेडफोन या लीड लगाए गाना सुन रहे हों, जिससे आपके आसपास के यात्रियों को परेशानी होती है. शिकाय होने पर संबंधित यात्री पर कार्रवाई हो सकती है.

झांसी डिवीजन में ट्रेनों में शोर मचाने, बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, धूम्रपान करने वालों को पकड़ने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों की जांच की गई, जिसमें कुल 105 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 52775 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान एक यात्री लगातार तेज आवाज में गाना सुन रहा था. आसपास के यात्री लगातार आवाज कम करने के लिए बोल रहे थे, लेकिन यात्री नहीं मान रहा था. इसी दौरान टीटी भी आ गया. उसने भी तेज आवाज में गाना सुनते हुए पाया. साथ ही, अन्‍य यात्रियों से भी शिकायत की. इसके बाद यात्री पर पेनाल्‍टी लगा दी गयी.

homebusiness

ट्रेन के AC क्‍लास में सुन रहा था गाना, टीटी ने लगा दी पेनाल्‍टी, वजह जानें


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!