[ad_1]
खरगोन में चल रहे 133वें नवग्रह मेले में इस साल बड़ा कारोबार देखने को मिल रहा है। मेले के तीसरे गुरुवार को निमाड़ी, गुजराती व खानदेशी नस्ल की करीब 5 हजार जोड़ी बैल बिक्री के लिए पहुंचे। किसानों की भीड़ के कारण बैलों की कीमतों में उछाल देखा गया।
.
सबसे बड़ा सौदा किसान दिनेश दलसिंह बनिहार और शांतिलाल यादव के बैल जोड़ी का रहा, जिसे महाराष्ट्र के व्यापारियों ने 1 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा। मेले में एक जोड़ी बैल की कीमत 40 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपए तक रही।

सींग, रंग और ऊंचाई को देखकर करते हैं खरीदी
पशुपालक महेश यादव बोरावा के अनुसार, खरीदार बैलों के सींग, रंग, ऊंचाई और समग्र स्वास्थ्य को देखकर खरीदारी करते हैं। नगर पालिका के राजस्व प्रभारी महेश वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात से भी बड़ी संख्या में किसान और पशु व्यापारी मेले में पहुंचे हैं। इस वर्ष मेले में 450 से अधिक व्यापारी शामिल हुए हैं।
15 फरवरी को समापन होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में पशुपालकों और व्यापारियों की भागीदारी से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल रहा है।
[ad_2]
Source link



