Home मध्यप्रदेश Aadhaar cards of 3.13 lakh dead people of Madhya Pradesh were cancelled...

Aadhaar cards of 3.13 lakh dead people of Madhya Pradesh were cancelled | मप्र के 3.13 लाख मृतकों के आधार निरस्त किए गए: ग्वालियर में 4841 मरे हुए लोग हर महीने खा रहे 7.79 लाख का राशन – Gwalior News

36
0

[ad_1]

आपको भले ही यकीन न हो लेकिन ग्वालियर में 4 हजार 841 लोग ऐसे हैं, जो मरने के बाद भी हर महीने 7.79 लाख रुपए का राशन खा रहे हैं। इसका खुलासा खुद प्रशासन द्वारा की गई जांच में हुआ है। सरकारी दुकानों से कई परिवार ऐसे लोगों का भी राशन ले रहे हैं जो अब इस द

.

अकेले ग्वालियर में ऐसे लोगों की संख्या 5227 है। जिनमें लगभग 4841 प्राथमिकता कार्ड वाले परिवार हैं। इनके एक सदस्य को 161 रुपए का तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता है। इस हिसाब से हर महीने ग्वालियर में ही 7 लाख 79 हजार 401 रुपए कीमत का 242 क्विंटल गेहूं-चावल का नुकसान विभाग उठा रहा है।

कुछ दिन पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने प्रदेश के 3 लाख 13 हजार 441 लोगों के निधन के बाद उनके नाम जारी आधार निरस्त कर दिए हैं। इसी सूची के आधार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने सभी जिलों को जांच का जिम्मा सौंपा है। मृतकों के नाम हटने के बाद जिले में पात्रता पर्ची का इंतजार कर रहे 12203 लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

ऐसे समझें… एक सदस्य को हर महीने मिलता है 161 रुपए का राशन

जिले में 2,83,350 राशन कार्ड हैं, इनमें से पीले अर्थात अंत्योदय कार्ड 21,101 (7.5%) हैं। इन्हें परिवार के आधार पर 35 किलो राशन मिलता है, जबकि प्राथमिकता कार्ड 2,62,134 (95%) हैं। इन पर सदस्यों के हिसाब से राशन दिया जाता है। भारत सरकार की आर्थिक लागत दर के मुताबिक भाव गेहूं 27 और चावल का 40 रुपए प्रतिकिलो तय है। यानी एक सदस्य को 161 रुपए का राशन फ्री मिलता है। नमक की मात्रा एक किलो फिक्स है।

जिम्मेदार कौन… 2555 दिन में नहीं करा पाए सभी कार्डों की ईकेवायसी

जिले में कुल राशन कार्डों की संख्या 2.83 लाख है। इन कार्डों की ईकेवायसी या जांच का जिम्मा जिले की 538 कंट्रोल की दुकानों को करना थी। कुल कार्डों की संख्या को यदि कंट्रोल की दुकानों में विभाजित करें तो एक कंट्रोल के हिस्से में 526 कार्डों की जांच आ रही है। पिछले सात साल या 2555 दिन से जांच का सिलसिला चल रहा है। लेकिन कार्डों की जांच अभी तक सिर्फ 71 फीसदी ही हो पाई है।

जिम्मेदार बोले– 12 फरवरी तक हटेंगे मृतकों के नाम

जिनका निधन हो गया है, जांच के बाद उनके नाम राशन मित्र पोर्टल से 12 फरवरी तक हटाने हैं। संभव है कि कुछ नाम हट चुके हों। वर्तमान में ग्वालियर में ऐसे सदस्यों की संख्या 5227 है। -विपिन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति नियंत्रक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here