[ad_1]

राजधानी में चलती फीडर बस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्टॉप पर उतर रही मीडियाकर्मी पर बस हेल्पर ने भद्दा कमेंट किया और गलत तरीके से छुआ। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को लात-घूंसों से पीटा। बस में सवार यात्री विरोध में आए तो बस स्टाफ भा
.
मदद के लिए आई आंटी को भी डंडे से पीटा
मैं मंगलवार शाम 5:15 बजे चिनार फॉरच्यून सिटी से बस एमपी 04 पीए 2573 से चेतक ब्रिज आ रही थी। ब्रिज पर मैं बस से उतरने लगी, तभी कंडक्टर के साथी ने मुझे छुआ और अश्लील कमेंट किया। मैंने विरोध किया तो मुझे लातों से मारा। कंडक्टर भी आ गया और दोनों ने मुझे गिरा दिया। हेल्पर ने मेरे चेहरे पर लातें मारीं। एक आंटी मदद के लिए आई तो उन्हें भी डंडे से पीटा। कुछ और लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमले की कोशिश की। – जैसा पीड़िता ने पुलिस को बताया
[ad_2]
Source link



