[ad_1]

पोहा कारोबारी राम किशन गुप्ता का फाइल फोटो
ग्वालियर में शनिवार रात को दाल बाजार के पोहा कारोबारी से 1 लाख 65 हजार रुपए और एक्टिवा लूट की वारदात का खुलासा करते हुए सोमवार दिन रात को बहोड़ापुर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। जबकि तीन बदमाश
.
यह था मामला
ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित कोटेश्वर मंदिर के पास रहने वाले 57 वर्षीय राम किशन गुप्ता पोहा कारोबारी हैं और उनकी दाल बाजार में उमा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। जब दो दिन पहले शुक्रवार रात को अपनी फर्म बंद कर 9:00 बजे के करीब पोहा कारोबारी राम किशन गुप्ता अपनी एक्टिवा क्रमांक MP07 SC 9594 घर जा रहे थे और उनकी एक्टिवा की डिग्गी में दिन भर के बेचे गए माल के 1 लाख 65 हजार रुपए की नगदी रखी हुई थी। अभी वह शिंदे की छावनी क्रॉस करके लक्ष्मण तलैया की तरफ पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनको ओवरटेक कर रोका और गाली-गलौज करने लगे। बाइक सवारों ने आरोप लगाया था कि वह अभी पीछे उनके साथी का एक्सीडेंट करके आया है। इसके बाद एक बाइक सवार उतरा और एक्टिवा स्टार्ट कर भगा ले गया, जबकि बाइक सवार दो बदमाश भी मौके से भाग निकले थे। जिसकी सूचना तत्काल कारोबारी ने पुलिस को दी थी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची थी। जहां पुलिस ने तत्काल शहर में नाकाबंदी कर बाइक सवार बदमाशों और कारोबारी से लूटी गई एक्टिवा की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए थे।
विजय गुर्जर और शिवम गुर्जर निवासी गुडीगुड़ा करना का
पांच बदमाश थे घटना में शामिल
पुलिस ने जब जांच के दौरान घटनास्थल के रूट पर लगे आधा सैकड़ा CCTV कैमरे खंगाले तो लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश नहीं बल्कि पांच बदमाश CCTV में नजर आए, पुलिस ने जब बदमाशों का पूरा रूट तैयार किया तो पुलिस दाल बाजार जा पहुंची। इसके अलावा भी पुलिस ने बीते कुछ दिनों के फुटेज चेक किए तो पता चला कि पास ही दुकान पर काम करने वाला एक युवक लगातार कारोबारी की रैकी कर रहा था। पुलिस ने जब उसके जान पहचान वालों से बातचीत की तो पुलिस को जानकारी मिली कि युवक के पास चार अन्य युवक आए दिन मिलने आया करते थे, और सभी युवक गुढ़ा-गुढ़ी के नाका के रहने वाले हैं।
दो बदमाश दबोचे, तीन अभी भी फरार
आरोपियों की पहचान होते ही पुलिस ने सोमवार देर रात को उनके घरों पर दबिश देकर दो बदमाश विजय गुर्जर और शिवम गुर्जर निवासी गुढ़ा-गुढ़ी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस द्वारा अपने पकड़े गए दो साथियों की सूचना लगते ही तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर उनके साथियों की जानकारी जुटा रही है जिससे उनकी गिरफ्तारी की जा सके।
बाकी आरोपियों को तलाश रही पुलिस की टीम
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि पोहा कारोबारी से हुई लूट में तमिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इट इस लूट में कुल पांच आरोपी शामिल थे जिनमें से तीन अभी भी फरार है। पुलिस की टीम तीनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



