Home मध्यप्रदेश Free prosthetic leg camp on 11-12 March | गुना में निशुल्क कृत्रिम...

Free prosthetic leg camp on 11-12 March | गुना में निशुल्क कृत्रिम पैर शिविर 11-12 मार्च को: रोटरी रॉयल क्लब करेगा आयोजन; 5 मार्च तक होंगे पंजीयन – Guna News

37
0

[ad_1]

शिविर का पोस्टर जारी करते पदाधिकारी।

दिव्यांग क्षेत्र मे पूर्व से दृष्टिबाधित बच्चों के लिए स्कूल और कृत्रिम हाथ लगाने का कार्य कर रहे रोटरी क्लब गुना रॉयल द्वारा निःशुल्क कृत्रिम पैर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 11 और 12 मार्च को इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन 5 मार्च

.

रोटरी रॉयल अध्यक्ष अंकुर दुसाज और सचिव सुयश देव ने बताया कि रोटरी रॉयल भवन परिसर, साईं दृष्टि स्कूल में सुबह 9 बजे से आगामी 11-12 मार्च को महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के सयुंक्त तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम पैर शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसकी तैयारियों और प्रचार प्रसार के लिए रॉयल के अध्यक्ष अंकुर दूसाज, पंकज जैन, अजिताभ श्रीवास्तव, समाजसेवी विकास जैन नखराली, आयुष जैन, निखिल अरोरा सहित क्लब के सदस्यों ने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर बैनर लगाकर शिविर का प्रचार किया जा रहा है, जिससे इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग लाभ ले सके।

अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 5 मार्च तक है। इसके बाद पंजीयन मान्य नहीं होंगे। शिविर में पैर के साथ यदि किसी के पुराने कृत्रिम पैर में किसी प्रकार का सुधार भी होना हैं तो वह भी शिविर मे सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

चेयरमैन अजिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि पहले की तरह इस वर्ष भी जिन व्यक्तियों के हाथ कोहनी से 4 इंच नीचे तक हैं, उन्हें कृत्रिम हाथ भी लगाए जायेंगे। निःशुल्क कृत्रिम पैर शिविर की जानकारी और अन्य किसी सहायता के लिए पंकज जैन (निकुंज), अवधेश रघुवंशी जीतेन्द्र वर्मा, सोनू पाटनी, अभिषेक जैन, महावीर वेलकम, निखिल छतरपुरिया, ईशान राठौर, आयुष जैन आदि सदस्यों की टीम के साथ अशोकनगर के लिए विशाल चौधरी (कामिनी ), एडवोकेट उत्कर्ष सराफ से संपर्क किया जा जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here