Home मध्यप्रदेश A Youth Who Came To The Fair On A Bike Stolen From...

A Youth Who Came To The Fair On A Bike Stolen From A Policeman Was Arrested – Damoh News

35
0

[ad_1]

A youth who came to the fair on a bike stolen from a policeman was arrested

आरोपी से बरामद बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह कोतवाली में पदस्थ पुलिसकर्मी की चोरी हुई बाइक को पुलिस ने शनिवार रात मेला से बरामद कर लिया है। इस बाइक को लेकर एक युवक बुंदेली मेला घूमने आया था। जिसे किसी युवक ने पहचान लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पकड़े गए युवक ने बताया उसने यह बाइक चार हजार में खरीदी थी।

Trending Videos

घटना 28 नवंबर 2024 की है। कोतवाली थाने में तैनात आरक्षक गोविंद कुर्मी की बाइक दमोह बस स्टैंड से चोरी हो गई थी। इस मामले में धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की हीरो पैशन एक्सप्रो से बुंदेली मेला घूमने आया है, जो चोरी हुई बाइक से मिलती-जुलती है। कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक कलीम खान, आरक्षक ओम प्रकाश और गोविंद कुर्मी ने कीर्ति स्तंभ पर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

चार हजार में खरीदी थी चोरी की बाइक

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र लोधी (32) निवासी छोटी देवरी, थाना कुम्हारी दमोह का निवासी बताया। उसने बताया कि यह चोरी की बाइक उसने पिपरिया टिकरी निवासी मुलू लोधी से 4 हजार रुपए में खरीदी थी। पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है वहीं बाइक बेचने वाले मुलू लोधी की तलाश जारी है।

सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को के नेतृत्व में टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर जांच अभियान चलाया। जिसमें 36 वाहनों पर चालानी कार्रवाई

यातायात पुलिस के द्वारा शनिवार रात पावर ग्रिड तिराहा, धरमपुरा तिराहा और किल्लाई नाका पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 36 वाहनों पर कार्रवाई की। इन वाहनों से कुल 11,600 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए एक मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस मामले को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान दस्तावेजों की भी गहन जांच की। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस का ध्यान नशे में वाहन चलाने वालों पर है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here