अजब गजब
कोरोना में कारोबार हुआ ठप, फिर अब्बा ने दी सलाह, अंडे से मिल गया कामयाबी का फंडा

05
आगे कहा कोरोना के दौरान पूरी तरह से कारोबार ठप हो गया था. अंडा कहीं पर नहीं बिक रहा था, जिसकी वजह से कारोबार को बंद करना पड़ा. इस वजह से मेरा काफी ज्यादा घाटा हुआ था. मैंने सोचा नहीं था कि फिर से इस कारोबार को शुरू कर पाऊंगा, लेकिन मेरे अब्बा ने मुझे हिम्मत दी और फिर से मैंने ये कारोबार शुरू किया. फिलहाल, अब नुकसान की भरपाई हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अंडा बेचने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता है, बल्कि यहीं से व्यापारी आकर इसे लेकर चले जाते हैं. बताया कि यहां से अंडा, पटना और छपरा के कोने-कोने में भी जाता है.
Source link