Home मध्यप्रदेश CM Mohan, who returned to Delhi, said on his Japan trip |...

CM Mohan, who returned to Delhi, said on his Japan trip | MP में विदेशी कंपनियां निवेश के लिए तैयार: जापान से लौटे CM मोहन यादव; बोले-प्रदेश में निवेश का अंडर करंट, GIS में मिलेगा सकारात्मक माहौल – Bhopal News

41
0

[ad_1]

जापान से 5 दिन की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में मीडिया से बातचीत की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि एमपी में निवेश का अंडर करंट है। सकारात्मक माहौल अब तक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मिला है। जो ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आकार लेगा।

.

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ब्रिज स्टोन, पेनासोनिक जैसी जापानी कम्पनियों ने एमपी में निवेश का वादा किया है। टोकियो की गवर्नर ने मेट्रोपोलिटन सिटी डेवलपमेंट में सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। हाईस्पीड ट्रेन कारीडोर की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए टीम बुलाई है। जेट्रो और जीका के साथ एमपी में व्यापार बढ़ाने को लेकर भी हुई चर्चा में एमपी में निवेश का आश्वासन मिला है। सिल्क उत्पादन, स्वास्थ्य परियोजना के लिए काम करने को आश्वासन दिया गया है। टोयोटा ने एमपी के साथ जुड़ने के लिए कहा है। एमपी में टोयोटा ने आटोमोबाइल सप्लाई चेन बनाने के लिए कहा है।

जापान से 5 दिन की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्योता देने जापान के निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ हुई बातचीत सफल रही है। प्रदेश में 24 और 25 फरवरी को होने वाली समिट में जापान पार्टनर कंट्री है और यहां से कई उद्योग लगाने का कमिटमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि, मेट्रो, स्मार्ट सिटी, जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन समेत अन्य विषयों पर यहां बात हुई है।

पेनासोनिक ने कहा है कि, भारत प्राथमिकता वाले देशों में हैं और एमपी में अनुकूलता है। इसलिए एमपी से जुड़ेंगे। रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में भी एमपी को निवेश के लिए पसंद किया गया है। विद्युत उपकरण, हार्डवेयर, लाजिस्टिक, ईवी, केमिकल समेत सभी सेक्टर पर अलग-अलग प्रतिनिधियों के साथ बैठकें हुई हैं। प्रवासी भारतीय भी एमपी में निवेश के लिए आने को तैयार हैं और ये सभी जीआईएस में आने को सहमत हुए हैं।

सीएम यादव ने कहा कि, जीआईएस भोपाल में आईटी, एनर्जी, एमएमएमई, बायर सेलर मीट पर फोकस होगा। ऑटो टेक्सटाइल सेक्टर में नवीन तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।

जापान यात्रा (फाइल फोटो)

जापान यात्रा (फाइल फोटो)

मोदी सरकार के बजट सराहना की

दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में मीडिया से चर्चा में यादव ने कहा कि, गरीब, महिला, युवा, किसान को लेकर एमपी के बजट में भी फोकस किया जा रहा है। सरकार के द्वारा समग्र रूप से सभी वर्गों को ध्यान रखकर बजट बनाया गया है। पीएम धन धान्य योजना का लाभ भी एमपी को मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ने का लाभ किसानों को मिलेगा। बजट से एमपी के एमएसएमई सेक्टर को भी फायदा मिलेगा।

उन्होंने विभागवार और योजनावार मिले बजट का जिक्र करते हुए कहा कि, देश के विकास में एमपी की बड़ी भूमिका रहेगी। आकांक्षी जिले को मामले में प्रदेश को 12 हजार करोड़ का ऋण प्राप्त हो सकेगा जो विकास में सहयोगी होगा। इंदौर वृहद परियोजना, राजधानी वृहद परियोजना में भी केंद्र सरकार के बजट से फायदा होगा। पीएम मोदी के ग्यान (गरीब, युवा, किसान, नारी) पर एमपी सरकार तेजी से काम कर रही है। तीन मिशन भी इसके लिए बना दिए हैं और जल्दी ही चौथे मिशन पर निर्णय लेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here