[ad_1]
बालाघाट में मेहरा तालाब के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शनिवार को मनोरमा नागेश्वर नाम की महिला का लगभग 550 वर्गफीट का मकान बुलडोजर से गिराया गया। मनोरमा ने सामान और कवेलु निकालने के लिए समय मांगा। घरेलू सामान निकालने के बाद प्रशासन ने कार
.
पहले हटाए जा चुके हैं 12 मकान
प्रशासन ने 2019 में तालाब में 16 अतिक्रमित मकानों को चिन्हित किया था, जिनमें से 12 मकान पहले ही हटाए जा चुके हैं। बाकी चार मकानों में से मनोरमा ने सिविल कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसका वाद 30 जनवरी को खारिज हो गया। नगर पालिका ने नोटिस देकर 1 फरवरी को मकान को ध्वस्त कर दिया है।
मनोरमा का आरोप है कि उन्हें कोर्ट के फैसले की प्रतिलिपि लेने का समय नहीं दिया गया। नोटिस भी शनिवार सुबह ही मिला।

महिला का आरोप है कि बाकी तीन अतिक्रमित मकानों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अमृत-2.0 योजना के तहत तालाब का हो रहा सौंदर्यीकरण
एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि अमृत-2.0 योजना के तहत मेहरा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बाकी तीन मकानों के पट्टे भी निरस्त कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

मेहरा तालाब सौन्दर्यीकरण का काम 1 करोड़ 64 लाख की लागत से करवाया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीएसपी वैशाली कराहलिया, सीएमओ बी.डी. कतरोलिया, कोतवाली एवं भरवेली पुलिस बल और नगर पालिका का अमला मौजूद था।
[ad_2]
Source link



