“_id”:”679c5b253313f0231c0027bb”,”slug”:”satna-a-bus-hits-the-auto-of-devotees-returning-after-taking-the-royal-bath-from-mahakumbh-the-auto-goes-into-a-ditch-satna-news-c-1-1-noi1385-2576608-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Satna News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को बस ने मारी टक्कर, खाई में जा घुसा, छह लोग घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
घायलों को लाया गया अस्पताल। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आयेदिन नए-नए सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। बीते दिनों तीर्थयात्रियों की बस पलटने के बाद आज एक और हादसा सामने आया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Trending Videos
ऑटो में सवार होकर प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरगांव के पास तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ऑटो सड़क किनारे गहरी खाई में जा घुसा। इस घटना में ऑटो सवार करीब छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद चार श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दो लोगों का उपचार यही किया जा रहा है।
कुंभ से लौटे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक सभी घायल मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा के रहने वाले हैं। सभी लोग मौनी अमावस्या में गंगा स्नान करने प्रयागराज गए थे। लौटने वक्त रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के पास NH30 में यह हादसा हुआ है।