स्पोर्ट्स/फिल्मी

Deva Movie Review: शाहिद कपूर के लिए लकी साबित हो सकती है ‘देवा’

Last Updated:

Deva Movie Review: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कई अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. ‘देवा’ का अवतार भी कुछ अलग है, जो दर्शकों को पसंद आ सकता है. तो चलिए आ…और पढ़ें

फिल्म देखने से पहले पढ़ें ‘देवा’ का रिव्यू.

देवा 3.5

31 जनवरी 2025|हिंदी156 मिनट|एक्शन थ्रिलर

Starring: शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और अन्यDirector: रोशन एन्ड्रूजMusic: जेक्स बेजॉय

Watch Trailer

फिल्म ‘कबीर सिंह’ से मिली जबरदस्त सफलता के बाद से शाहिद कपूर बहुत सोच समझ कर फिल्में कर रहे हैं. यही वजह भी है कि 2019 के बाद से वह अब तक सिर्फ 3 फिल्मों में ही नजर आए हैं- ‘जर्सी’, ‘ब्लडी डैडी (ओटीटी रिलीज)’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’. अब उनकी चौथी फिल्म ‘देवा’ भी 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और शायद ‘देवा’ शाहिद के लिए लकी साबित हो सकती है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का डंका बजेगा या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन हम आपको इतना जरूर बता सकते हैं कि यह मास अपील फिल्म है, जो एनर्जी और ट्विस्ट से भरपूर है.

शाहिद की ‘देवा’ एक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें एक्शन से लेकर इमोशन तक सब कुछ है. जिस ओरिजिनल कंटेंट की हम हमेशा बात करते हैं, वही नयापन ‘देवा’ की कहानी में भी है. तो चलिए सबसे पहले आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं. फिल्म में शाहिद कपूर देव नाम के एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. ‘देव’ एक सनकी पुलिसवाला है… वो किसी से नहीं डरता. मीडिया में उसे माफिया तक कहा जाता है. एसीपी रोहन डिसिल्वा के किरदार में पावेल गुलाटी नजर आ रहे हैं, जिनका रोल फिल्म में अहम है. रोहन और देव बचपन के दोस्त हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों एक दूसरे को भाई मानते हैं.

फिल्म के पहले हाफ में रोहन का मर्डर हो जाता है और इससे देव काफी टूट जाता है और वो खुद इस केस पर काम करता है. इसी बीच देव को पता चलता है कि उसकी टीम में एक मुखबिर है, जो पुलिस की हर हरकत की जानकारी हत्यारे तक पहुंचाता है. फिर ट्विस्ट तब आता है जब देव हत्यारे के काफी करीब पहुंच जाता है. यहीं से फिल्म की पूरी कहानी बदल जाती है. फिल्म में रोहन का हत्यारा कौन है? क्या देव हत्यारे तक पहुंच पाएगा? और देव की टीम का वो कौन सा जासूस है जो पुलिस की जानकारी लीक करता है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

एक्टिंग की बात करें तो शाहिद कपूर एनर्जी से भरपूर नजर आ रहे हैं. उनकी मेहनत इस फिल्म में साफ नजर आ रही है, हालांकि वो पहले भी पुलिसवाले के रोल में बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं, लेकिन ‘देवा’ में उन्होंने जिस तरह का पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, वो उनके करियर के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, जिनका नाम दीया है और वो एक जर्नलिस्ट हैं और देव की गर्लफ्रेंड भी हैं. फिल्म में शाहिद और पूजा की केमिस्ट्री आपको काफी पसंद आएगी. दोनों की जोड़ी पर्दे पर काफी फिट बैठती है. पूजा ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है. वहीं पावेल गुलाटी के साथ-साथ प्रवेश राणा (फरहान खान) ने भी फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है. फिल्म में उनका किरदार भी अहम है.

डायरेक्शन की बात करें तो रोशन एंड्रयूज का डायरेक्शन भी कमाल का है. उन्होंने जिस तरह से कहानी को अपने डायरेक्शन में पिरोया है, वो काबिले तारीफ है. फिल्म में गाने कम हैं, लेकिन जेक्स बेजॉय का म्यूजिक भी आपको निराश नहीं करेगा. अब बात करते हैं फिल्म की कुछ कमियों की. फिल्म पहले हाफ तक अपनी सामान्य गति से तेज चलती है, लेकिन दूसरे हाफ में यह धीरे-धीरे बहुत धीमी हो जाती है, जो आपको थोड़ा बोरियत जरूर महसूस कराएगी. अगर कहानी धीमी से तेज होती है, तो बाद में अपनी गति की भरपाई कर लेती है, लेकिन ‘देवा’ के साथ इसका उल्टा हुआ है. इसलिए मेकर्स को फिल्म की गति पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए था. हालांकि फिल्म के धीमी होने की वजह फिल्म में देव का किरदार भी हो सकता है, जो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

अगर हम फिल्म में पूजा और शाहिद के बीच के किसिंग सीन को नजरअंदाज कर दें तो आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. मेरी तरफ से ‘देवा’ को 3.5 स्टार.

homeentertainment

Deva Movie Review: शाहिद कपूर के लिए लकी साबित हो सकती है ‘देवा’


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!