[ad_1]

महिला एवं बाल विकास विभाग में बर्तन खरीदी में घोटाले के आरोपों की जांच करने ईओडब्ल्यू पहुंची।
सिंगरौली में महिला एवं बाल विकास विभाग में बर्तन खरीदी में घोटाले के आरोपों के बीच गुरुवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जांच टीम ने खरीदी से जुड़े दस्तावेज को अपने कब्जे में लिया है। महिला बाल विकास अधिकारी राजे
.
EOW इंस्पेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग ने जिले की 1500 आंगनबाड़ियों के लिए 4 करोड़ 98 लाख 88 हजार 300 रुपए में बर्तन खरीदे थे। जैम पोर्टल के माध्यम से की गई इस खरीदी में 30 हजार 100 नाग जग, 629 सर्विस स्पून और 46 हजार 500 चम्मच शामिल हैं। जिनमें एक साधारण चम्मच की कीमत 810 रुपए, एक सर्विस स्पून की कीमत 1,348 रुपए और एक जग की कीमत 1,247 रुपए आंकी गई, जो बाजार मूल्य से कई गुना अधिक है। मामले में पूर्व में जब महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक ऑनलाइन टेंडर था और नियमानुसार सामान खरीदा गया है। EOW अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में जांच पूरी कर ली जाएगी।
[ad_2]
Source link



