[ad_1]
अनूपपुर जिले की बिजुरी पुलिस ने भाटाडांड गांव के जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा।पुलिस ने मौके से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि चार आरोपी फरार हो गए।
.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी कोतमा आरती साक्य और एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के साथ थाना रामनगर और पुलिस लाइन अनूपपुर से अतिरिक्त बल की मदद ली गई। पुलिस ने मौके से 1.21 लाख रुपए नकद, 10 मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो और 8 मोटरसाइकिल जब्त की। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 21 लाख रुपए है।
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक सिंह, रामू शर्मा, रविशंकर रजक, कृष्णावतार गुप्ता, लाला बैगा, रूपसाय केवट, अबू तोशियान, जयप्रकाश मिश्रा, रामनारायण रजवाड़े और मोहम्मद मुस्ताक शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि अतुल मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सरताज और टिबलू जयसवाल जुआ फड़ की व्यवस्था करवा रहे थे, जो पुलिस को देखकर पैसे लेकर फरार हो गए। थाना बिजुरी में जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

[ad_2]
Source link



