Home देश/विदेश सत्‍येंद्र जैन फ‍िर मारेंगे बाजी या बीजेपी-कांग्रेस देगे पटखनी? पढ़‍िए शकूरबस्‍ती की...

सत्‍येंद्र जैन फ‍िर मारेंगे बाजी या बीजेपी-कांग्रेस देगे पटखनी? पढ़‍िए शकूरबस्‍ती की ग्राउंड रिपोर्ट

34
0

[ad_1]

Last Updated:

शकूर बस्‍ती में आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता सत्येंद्र जैन और दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के मुखिया करनैल सिंह के बीच अहम मुकाबला है. आम आदमी पार्टी का का दावा 4 महीने में 25 करोड़ के काम शुरू किए गए, जबक‍ि …और पढ़ें

सत्‍येंद्र जैन फ‍िर मारेंगे बाजी या फ‍िर... शकूरबस्‍ती की ग्राउंड रिपोर्ट

शकूरबस्‍ती सत्‍येंद्र जैन का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार मुकाबला टक्‍कर का है.

हाइलाइट्स

  • आम आदमी पार्टी का का दावा 4 महीने में 25 करोड़ के काम शुरू किए गए.
  • शकूरबस्‍ती से बीजेपी उम्मीदवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि का सहारा.
  • कालोन‍ियों में रहने वालों को मोदी पसंद, झुग्‍गी झोपड़ी वाले केजरीवाल से खुश.

दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा सीट, दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी इलाके में बसा यह क्षेत्र पिछले तीन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन का गढ़ रहा है. वह लगातार यहां से चुनाव जीते रहे हैं और दिल्ली सरकार में मंत्री भी बने. भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं और एक बार फिर यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं भाजपा ने इस बार अपने प्रदेश मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. करनैल सिंह बीजेपी से काफी समय से जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज के सहारे चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं.

जब हम पहुंचे तो बीजेपी उम्मीदवार करनैल सिंह बाइक रैली निकाल रहे थे. मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह हिंदुत्व के सहारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज के आधार पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इनका कहना है बंटेंगे तो कटेंगे, इसे समझना बेहद जरूरी है. उनका मकसद एक बेहतर दिल्ली को बनाने पर होगा.

लोगों की राय
शकूरबस्ती में झुग्गी बस्तियों और सोसाइटी के रहनेवाले लोगों की मिली जुली आबादी है. मिडिल क्लास और लोअर मिड‍िल क्लास के लोग यहां पर रहते हैं. सोसाइटी के लोग मोदी के कामकाज के तरीके से प्रभावित हैं तो झुग्गी बस्तियों के लोग केजरीवाल की योजना से खुश नजर आते हैं. कपड़ों पर इस्‍तरी करने वाले एक शख्‍स ने कहा, दिल्ली में पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है और शकूर बस्ती के लोगों का कहना है क‍ि सरकार को इस पर ज्‍यादा ध्‍यान देना चाह‍िए.

जैन क्‍या कहते हैं
शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड़ रहे सत्येंद्र जैन काफी समय तक जेल में रहे. वे दिल्ली सरकार के मंत्री थे. उनके जेल जाने के बाद भाजपा ने बहुत बड़ा मुद्दा बनाया. सत्येन्द्र जैन का कहना था बेशक वह जेल में थे लेकिन विपक्ष ने कोई काम नहीं किया. जेल से बाहर निकलते ही मैंने 25 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं शकूर बस्ती के लिए जारी करवाई हैं. इस सीट पर कांग्रेस के भी उम्मीदवार हैं. वह भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन आप सरकार की यह सीट रही इस बार हिंदुत्व के चुनौती के रास्ते पर हैं और यहां पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.

homedelhi-ncr

सत्‍येंद्र जैन फ‍िर मारेंगे बाजी या फ‍िर… शकूरबस्‍ती की ग्राउंड रिपोर्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here