अजब गजब

करिश्मा सांघवी: सन फार्मा की डायरेक्टर और समाजसेवी

Last Updated:

करिश्मा सांघवी, दिलीप सांघवी की पुत्रवधू हैं. वे सन फार्मा और सन पेट्रोकेमिकल्स में अहम भूमिका निभाती हैं. करिश्मा शिखा अकादमी की फाउंडर हैं और शिक्षा व समाज सेवा में सक्रिय हैं. करिश्मा ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्स…और पढ़ें

करिश्मा सांघवी.

हाइलाइट्स

  • करिश्मा सांघवी सन फार्मा और सन पेट्रोकेमिकल्स में अहम भूमिका निभाती हैं.
  • करिश्मा शिखा अकादमी की फाउंडर हैं, जो एक सस्ता इंटरनेशनल स्कूल है.
  • करिश्मा शिक्षा और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.

Success Story: आपने सलमान खान और अक्षय कुमार को रिवाइटल (Revital) का विज्ञापन करते देखा होगा. साथ ही कमर दर्द के विज्ञापन में वोलिनी (Volini) के विज्ञापन तो टीवी पर जरूर देखा होगा. ये दोनों एक ही कंपनी की दवाएं हैं. इन्हें बनाने वाली कंपनी के मालिक की नेट वर्थ 28.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो उन्हें फार्मा सेक्टर में भारत का सबसे बड़ा बिलेनियर बनाती है. हम बात कर रहे हैं दिलीप सांघवी की. उनकी कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) की मार्केट कैप 4.40 लाख करोड़ रुपये है. लेकिन यह कहानी दिलीप सांघवी की नहीं है. यह कहानी है उनकी पुत्रवधू करिश्मा सांघवी (Karishma Shanghvi) के बारे में, जो लाखों करोड़ की कंपनी में अहम जिम्मेदारियां निभा रही हैं.

करिश्मा की शादी दिलीप सांघवी के बेटे आलोक सांघवी से हुई. आलोक सांघवी सन फार्मा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं. सबके अपने-अपने काम हैं. करिश्मा सांघवी भी एक अहम दायित्व निभाती हैं. करिश्मा न केवल कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) इनिशिएटिव्स में सक्रिय रूप से योगदान देती हैं, बल्कि वे सन पेट्रोकेमिकल्स की डायरेक्टर भी हैं, जो एक तेल और गैस कंपनी है. यह कंपनी भी उनके ससुर दिलीप सिंघवी द्वारा स्थापित की गई है.

इसके अलावा, करिश्मा शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रही हैं. वह शिखा अकादमी (Shikha Academy) की फाउंडर और डायरेक्टर हैं. शिखा अकादमी दरअसल मुंबई में स्थित एक सस्ता अंतरराष्ट्रीय स्कूल है, जिसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देना है. साथ ही, वह शांतिलाल सांघवी फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं, जो शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर केंद्रित है.

Dilip Sanghvi, दिलीप सांघवी,

दिलीप सांघवी.

सफल बिजनेसवूमन भी, समाजसेवी भी
करिश्मा सांघवी की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो न केवल एक सफल बिजनेसवूमन हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी गंभीरता से निभा रही हैं. उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि सफलता के साथ-साथ समाज सेवा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. करिश्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के माध्यम से यह साबित किया है कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जो समाज को बदल सकता है. शिखा अकादमी के माध्यम से वह उन बच्चों को अवसर प्रदान कर रही हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

करिश्मा शांघवी की एजुकेशन
करिश्मा ने जेरोम फिशर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से स्नातक किया है. उन्होंने वार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में बी.एस. (B.S. in Economics), बायोइंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में बी.ए.एस (B.A.S) और एम.एस (M.S.), और साउथ एशिया स्टडीज में एक माइनर (Minor) की डिग्री हासिल की है. ये सभी डिग्रियां यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया (University of Pennsylvania) से प्राप्त की गई हैं. इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन से शिक्षा में मास्टर डिग्री (Ed.M.) भी प्राप्त की है.

homebusiness

कौन हैं करिश्मा सांघवी, जिनके ससुर की नेट वर्थ 28 अरब डॉलर, खूब मशहूर है कंपनी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!