[ad_1]
![]()
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागड़ा बफर जोन के अंतर्गत परसापानी बीट में एक 30 साल के युवक की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली। लाश की सूचना से एसटीआर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 7 दिन पुराना शव होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई।
.
एसटीआर की सूचना पर माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद स्टाफ के साथ बुधवार शाम 6 बजे मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास पुलिस ने तलाश की। लेकिन पुलिस को मृतक के कपड़े या अन्य कोई सबूत नहीं मिले। युवक की पहचान भी नहीं हो पाई। युवक की मौत की वजह हत्या, आत्महत्या या किसी जंगली जानवर का हमला। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।
जानकारी के मुताबिक बागड़ा बफर रेंज के परसापानी बीट के जंगल में बीट गार्ड और चौकीदार शाम 4 बजे गश्त कर रहे थे। जंगल में एक स्थान पर उन्हें दुर्गंध आई। पास जाकर देखा तो अर्धनग्न अवस्था में युवक की लाश पड़ी थी। जो एक सप्ताह पुरानी थी और शव में सड़ रही थी। जिसकी सूचना थाना माखननगर को दी। रात में शव को माखननगर लाया गया।
एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि परसापानी के जंगल में करीब 7 दिन पुराना शव मिला। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई।
[ad_2]
Source link



