Home मध्यप्रदेश Doctor troubled by dogs, sent legal notice to corporation commissioner | स्ट्रीट...

Doctor troubled by dogs, sent legal notice to corporation commissioner | स्ट्रीट डॉग्स से परेशान डॉक्टर, निगम कमिश्नर को भेजा नोटिस: लिखा- मेडिकल कॉलेज में वार्ड तक पहुंच रहे कुत्ते; एक्शन लें, नहीं ताे कानूनी कार्रवाई करेंगे – Sagar News

38
0

[ad_1]

सागर में आवारा कुत्तों का आतंक।

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर ने कैंपस में कुत्तों की बढ़ती तादाद और आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाओं से तंग आकर कोर्ट की शरण ली है। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर सागर को कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए लीगल नोटिस भेजा है।

.

उन्होंने कहा है कि इस भीषण समस्या से जनता को निजात दिलाए जाने की दिशा में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की जाती है तो उपभोक्ता संरक्षक कानून के तहत जिला उपभोक्ता फोरम, दीवानी न्यायालय और अन्य सक्षम संस्थाओं में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

कैंपस में और वार्डों तक पहुंच रहे कुत्ते

डॉक्टर और एमटीए मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन का कहना है कि सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इस समय आवारा कुत्तों का आतंक है। वे कैंपस के साथ ही वार्डों तक पहुंच रहे हैं। बीएमसी स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंट और मरीजों को अपना शिकार बना रहे हैं।

डॉ. जैन का कहना है कि मैं लगातार कुत्तों से कैंपस को निजात दिलाने की मांग कर रहा हूं। इससे पहले वह कुत्तों के विरोध में कैंडल मार्च निकाल चुका हूं। सेंचुरी बनाए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिख चुका हूं। बावजूद निगम ने आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने कोई पहल नहीं की।

जानिए…निगम कमिश्नर को दिए गए नोटिस में क्या लिखा?

डॉ. सर्वेश जैन ने अधिवक्ता केएन अग्रवाल के माध्यम से सागर नगर निगम कमिश्नर को लीगल नोटिस भेजा। नोटिस में लिखा-

“बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के आसपास के परिसर में कई वर्षों से आवारा कुत्तों का आंतक है। कई डॉक्टरों, मरीजों, वि‌द्याथियों और जन सामान्य को कुत्तों ने नुकसान पहुंचाया है। आपको कई बार लिखित रूप से जानकारी देकर आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए निवेदन किया। लेकिन आपने कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की। समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसका खामियाजा निर्दोष जनता, स्टाफ, मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। यदि आपने नोटिस के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की तो आप कानूनी कार्रवाई करुंगा।”

कॉलेज कैंपस से गुजरने में लगता है डर

बीएमसी में पदस्थ वृंदावन मालवीय ने बताया कि कैंपस में कुत्ते घूमते रहते हैं। कुछ दिन पहले मेरी बेटी कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर काट लिया। अब बेटी को स्कूल जाने और आने में डर लगता है। बीएमसी कैंपस से कुत्तों को निजात दिलाई जाना चाहिए ताकि कैंपस के लोग सुरक्षित रह सकें।

विरोध में कैंडल मार्च निकाल चुके हैं डॉक्टर्स

कुत्तों की समस्या से परेशान होकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स कैंडल मार्च निकाल चुके हैं। मामले में केंद्रीय मंत्री को चिट्‌ठी लिखने वाले डॉ. जैन कहते हैं कि नगर निगम से लेकर स्थानीय प्रशासन के सभी जवाबदार अफसरों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए इस बार निगम के जिम्मेदार को लेकर कोर्ट से लीगल नोटिस भेजना पड़ा है।

नगर निगम कमिश्नर बोले- टैंडर कॉल किया है

सागर नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री ने लीगल नोटिस को लेकर कहा कि निगम के द्वारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए टैंडर कॉल किया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टैंडर होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। कुत्तों को भगाने के लिए टीमें बनी हुई हैं।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर।

लोग कहते हैं डॉक्टर साहब बुलडोजर घर आ जाएगा

डॉ. सर्वेश जैन ने कहा कि बीएमसी में जहां मैं रहता हूं, वहां पर हिंसक आवारा कुत्ते हैं। नगर निगम कमिश्नर को लीगल नोटिस भेजा है। सरकार को जब हम टैक्स देते हैं तो उनको हमें सेवाएं देना चाहिए। सरकार आम आदमी की सेवा करने के लिए है। लेकिन अब लोग मुझसे कह रहे हैं कि डॉक्टर साहब बुलडोजर घर पर आ जाएगा। लेकिन, मैं संघर्ष करता रहूंगा।

मैं स्थानीय स्तर से लेकर सीएम हेल्प लाइन तक कई बार शिकायत कर चुका हूं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आवारा कुत्ते मरीजों, स्टूडेंट, स्टाफ को काट चुके हैं। अब अभी कुत्तों से निजात दिलाने की दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो उपभोक्ता फोरम जाऊंगा।

कुत्तों के शिकार रोज 25 मरीज पहुंच रहे जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में रोजाना कुत्तों के शिकार होकर 25 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं रोजाना करीब 40 लोगों को डोज लगाए जा रहे हैं। इन डोज में दूसरा, तीसरा डोज भी शामिल है। पिछले 6 महीनों की स्थिति देखे तो जिला अस्पताल में साढ़े 3 हजार से अधिक मरीज कुत्तों के काटने से पहुंचे हैं। यह आंकड़ा सिर्फ जिला अस्पताल का है। लेकिन बीएमसी समेत अन्य निजी अस्पताल में भी रोजाना दर्जनों मरीज कुत्तों का शिकार होकर पहुंच रहे हैं।

प्रोफेसर केंद्रीय मंत्री को भी चिट्‌ठी लिख चुके

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर ने कैंपस में कुत्तों की बढ़ती तादाद से तंग आकर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्‌ठी लिखी है। प्रोफेसर ने चिट्‌ठी में कहा है कि कॉलेज को डॉग सेंचुरी बना दीजिए। यहां इंसानों से ज्यादा कुत्तों की आबादी हो गई है। इस मामले को उठाने वाले प्रोफेसर एमटीए मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन हैं। गुरुवार को यह चिट्‌ठी लिखी गई है। फिलहाल केंद्रीय मंत्री का जवाब नहीं आया है।पूरी खबर पढ़िए…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here