[ad_1]
प्रयागराज महाकुंभ के लिए इंदौर सहित प्रदेशभर से हजारों लोग रोजाना जा रहे हैं। फ्लाइट की बात करें तो प्रयागराज की फ्लाइट सबसे महंगी चल रही है। इंदौर से प्रयागराज के लिए राउंड फेयर 32 से 45 हजार रुपए तक है। सीधी फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ एक दिन है।
.
प्रयागराज के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का राउंड फेयर 65 हजार रुपए तक है। एयरलाइंस कंपनी के अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज फ्लाइट में 100 फीसदी सीटें फुल चल रही हैं। महाकुंभ से पहले प्रयागराज फ्लाइट अलायंस एयर ने शुरू की थी। इंदौर से फ्लाइट शनिवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है, जबकि आने में यह फ्लाइट सोमवार को है। बाकी छह दिन कनेक्टिंग फ्लाइट दिल्ली होकर संचालित हो रही हैं।
ट्रेन : प्रयागराज एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग, बसों से भी जा रहे
- इंदौर से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में महाकुंभ तक लंबी वेटिंग है। एेसे में लोग खासे परेशान हो रहे हैं। महाकुंभ मेले के कारण 2 अौर 3 फरवरी को भी ट्रेन खजुराहो तक शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। वहीं, लोग इंदौर से रीवा तक जाकर रीवा से बसों से महाकुंभ पहुंच रहे हैं।
- निजी वाहनों से भी लोग प्रयागराज जा रहे हैं। हालांकि भीड़ ज्यादा होने के कारण वाहनों को काफी पहले रोका जा रहा है। लोग एेसे में पैदल संगम तक जा रहे हैं। अभी लोगों को 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि वसंत पंचमी के स्नान के बाद धीरे-धीरे लोगों की संख्या कम होगी।
फ्लाइट से प्रयागराज तक आने-जाने का किराया फिलहाल शारजाह से भी ज्यादा

[ad_2]
Source link



