[ad_1]

Mahakumbh Mela Stampede News LIVE: प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में मौनी आमावस्या के मौके पर आज भगदड़ मच गई. इसमें 30 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग जख्मी हुए हैं. भारी भीड़ के चलते हादसा हुआ है. मेला प्रशासन ने पहली बार आधिकारिक आंकड़ा जारी किया. डीआईजी ने बताया कि बैरिकेेडिंग टूटने की वजह से हादसा हुआ. 25 लोगों की पहचान की जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया. घटना के बारे में बात करते करते सीएम योगी भावुक हो गए.
घायलों का इलाज चल रहा है. हालांकि, अब भगदड़ के बाद सब कंट्रोल में है. महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सुबह से करीब चार बार सीएम योगी से बातचीत की है. अमित शाह और जेपी नड्डा भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अखाड़ों के अमृत स्नान पर सुबह रोक लगा दी गई. मगर अब इसकी शुरुआत हो गई है. अखाड़े अब मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए निकल चुके हैं. कुछ देर में सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे.
[ad_2]
Source link


