Home मध्यप्रदेश Harda College got second place in district level Pittu competition | जिला...

Harda College got second place in district level Pittu competition | जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में हरदा कॉलेज को दूसरा स्थान: प्राचार्य अग्रवाल बोले- स्वदेशी खेलों को हमें आगे बढ़ाना चाहिए – Harda News

32
0

[ad_1]

प्रतियोगिता में 10 कॉलेजों के बीच हुआ था मुकाबला।

शासकीय स्मृति महाविद्यालय इटारसी में आयोजित जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में हरदा के शासकीय आदर्श महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम और बाबई से कुल 10 महाविद्यालयों की टीमों ने हि

.

क्रीड़ा अधिकारी भारती चंदेल के अनुसार, प्रतियोगिता में सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। विजेता टीम के इस उपलब्धि पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा के प्राचार्य विजय अग्रवाल और समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

‘पिट्टू भारत के सबसे पुराने और पारंपरिक खेलों में से एक’ प्राचार्य अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी खेल हमारे भारतीय परंपरा का अंग है। स्वदेशी खेलों को हमें आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिट्टू भारत के सबसे पुराने और पारंपरिक खेलों में से एक है। ये प्राचीन और पारंपरिक खेल पिछले 5 सहस्राब्दी से खेला जा रहा है, जिसे भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

ये प्रतियोगिता शासकीय स्मृति महाविद्यालय इटारसी में आयोजित हुई थी।

ये प्रतियोगिता शासकीय स्मृति महाविद्यालय इटारसी में आयोजित हुई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here