[ad_1]
भिंड जिले के मछंड चौकी क्षेत्र के लालौर मजरा घुरावर में अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन करने पर कार्रवाई हुई है। बुधवार सुबह राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दो डंपर और एक पोकलेन मशीन जब्त की है।
.
जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को मिट्टी के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। इस पर तहसीलदार मिहोना विकास कैमोर, तहसीलदार रौन श्रीनिवास शर्मा और चौकी प्रभारी मछंड रविंद्र सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान जांच में पता चला कि रकबा नंबर 210 और 211 पर बिना किसी वैध अनुमति के एक पोकलेन मशीन द्वारा मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था। टीम ने मौके पर से मिट्टी से भरे दो डंपर जब्त कर लिए।

मौके पर राजस्व व पुलिस टीम।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने पोकलेन मशीन के चालक से अनुमति के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद खनिज विभाग से जानकारी ली गई, जिसमें पता चला कि संबंधित ठेकेदार ने मिट्टी खनन की कोई अनुमति नहीं ली थी।

मौके पर कार्रवाई करते हुए अफसर।
लहार एसडीएम विजय यादव ने बताया-
तहसीलदारों और पुलिस ने अवैध उत्खनन को रोकते हुए दोनों जब्त डंपर और पोकलेन मशीन को चौकी मछंड की सुपुर्दगी में रखवा दिया है। अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Source link

