Home मध्यप्रदेश Illegal excavation of soil was going on in the Machand area |...

Illegal excavation of soil was going on in the Machand area | मिट्टी के अवैध उत्खनन पर प्रशासन का एक्शन: मछंड क्षेत्र से दो डंपर-एक पोकलेन मशीन जब्त; दो तहसीलदारों के साथ पहुंचा पुलिस फोर्स – Bhind News

17
0

[ad_1]

भिंड जिले के मछंड चौकी क्षेत्र के लालौर मजरा घुरावर में अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन करने पर कार्रवाई हुई है। बुधवार सुबह राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दो डंपर और एक पोकलेन मशीन जब्त की है।

.

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को मिट्टी के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। इस पर तहसीलदार मिहोना विकास कैमोर, तहसीलदार रौन श्रीनिवास शर्मा और चौकी प्रभारी मछंड रविंद्र सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दौरान जांच में पता चला कि रकबा नंबर 210 और 211 पर बिना किसी वैध अनुमति के एक पोकलेन मशीन द्वारा मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था। टीम ने मौके पर से मिट्टी से भरे दो डंपर जब्त कर लिए।

मौके पर राजस्व व पुलिस टीम।

मौके पर राजस्व व पुलिस टीम।

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने पोकलेन मशीन के चालक से अनुमति के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद खनिज विभाग से जानकारी ली गई, जिसमें पता चला कि संबंधित ठेकेदार ने मिट्टी खनन की कोई अनुमति नहीं ली थी।

मौके पर कार्रवाई करते हुए अफसर।

मौके पर कार्रवाई करते हुए अफसर।

लहार एसडीएम विजय यादव ने बताया-

QuoteImage

तहसीलदारों और पुलिस ने अवैध उत्खनन को रोकते हुए दोनों जब्त डंपर और पोकलेन मशीन को चौकी मछंड की सुपुर्दगी में रखवा दिया है। अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here