Home मध्यप्रदेश The collector sent the picture to the smart city officials | कलेक्टर...

The collector sent the picture to the smart city officials | कलेक्टर ने भेजी स्मार्ट सिटी के अफसरों को तस्वीर: स्मार्ट सिटी का वीएमएस बोर्ड मराठा बोर्डिंग के बाहर लटका, दिनभर जाम में फंसे लोग – Gwalior News

15
0

[ad_1]

ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के जिम्मेदार अफसर पुराने कामों को भूला बैठे है। मंगलवार को जयेंद्रगंज मराठा बोर्डिंग के बाहर लगा वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड (वीएमएस) सड़क के ऊपर लटक गया। दोपहर 1 बजे तक लोग उक्त खतरनाक स्थल से निकलते रहे।

.

जब मामला कलेक्टर रुचिका चौहान पर पहुंचा तो उन्होंने अफसरों तरंत सही कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद शाम को 4 बजे क्रेन की मदद से वीएमएस बोर्ड को उतारा गया। 10 स्थानरों पर स्मार्ट सिटी ने 3.5 करोड से इनको लगवाया है।

कार्य के चलते करीब तीन घंटे बने ट्रैफिक जाम के हालात जयेंद्रगंज चौराहा पर लटके वीएमएस बोर्ड को उतारने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। उसे उतारने का कार्य के दौरान चौराहे पर ट्रैफिक को बंद करना पड़ा। इस कारण से चौराहे पर ट्रैफिक जाम होने लगे। कार्य पूर्ण होने पर रास्ते का वाहनों के निकलने के लिए खोला गया। इस दौरान करीब तीन घंटे शहरवासियों ने ट्रैफिक जाम की परेशानी को झेला।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here