Home देश/विदेश दक्षिण कोरिया में फिर बड़ा हादसा… रनवे पर टेकऑफ के लिए तैयारी...

दक्षिण कोरिया में फिर बड़ा हादसा… रनवे पर टेकऑफ के लिए तैयारी थी प्लेन, तभी लग गई आग, मच गई अफरातफरी

36
0

[ad_1]

Last Updated:

दक्षिण कोरिया के गिम्हे हवाई अड्डे पर एयर बुसान के विमान में आग लग गई. विमान में सवार सभी 176 लोग सुरक्षित निकाले गए. तीन लोग मामूली घायल हुए. आग के कारणों की जांच जारी है.

दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा... टेकऑफ के लिए तैयारी थी प्लेन, तभी लग गई आग

गिम्हे एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान में टेकऑफ से पहले आग लग गई.

हाइलाइट्स

  • दक्षिण कोरिया के गिम्हे एयरपोर्ट पर विमान में आग लगी.
  • विमान में सवार सभी 176 लोग सुरक्षित निकाले गए.
  • आग के कारणों की जांच जारी है.

सोल. दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एक यात्री विमान में टेकऑफ से पहले आग लग गई. गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी 176 लोगों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दक्षिण कोरियाई एयरलाइन एयर बुसान के इस एयरबस ए321 मॉडल विमान में 169 यात्री, छह क्रू मेंबर और एक इंजीनियर सवार थे. यह विमान हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई. सभी यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड की मदद से बाहर निकाला गया.

तीन लोग हुए मामूली रूप से घायल
राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, बचाव के दौरान तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह से रात 11:31 बजे बुझा दिया. आग लगने के करीब एक घंटे के भीतर फायर ट्रकों और दमकलकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here