Home मध्यप्रदेश Emphasis on inspection of ration shops and redressal of complaints | राशन...

Emphasis on inspection of ration shops and redressal of complaints | राशन दुकानों की जांच और शिकायतों के निराकरण पर जोर: कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, स्व-सहायता समूहों को सौंपी जाएंगी दुकानें – rajgarh (MP) News

15
0

[ad_1]

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को समय-सीमा बैठक में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग की शिकायतों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया और सभी एसडीएम को राशन दुकानों का नियमित निरीक्षण करने क

.

बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने लंबित शिकायतों के संतोषजनक समाधान और एल-1 अधिकारियों का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण मंडी सचिव, खुजनेर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया।

धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई जाति प्रमाण-पत्र अभियान की समीक्षा में सारंगपुर और नरसिंहगढ़ अनुभाग की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रमाण-पत्र जारी करने की गति बढ़ाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के कार्ड प्राथमिकता से बनाने के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here