Home मध्यप्रदेश Patwari Surveyor Association submitted memorandum in Neemuch | नीमच में पटवारी सर्वेयर...

Patwari Surveyor Association submitted memorandum in Neemuch | नीमच में पटवारी सर्वेयर संघ ने सौंपा ज्ञापन: नियमित नौकरी और मासिक वेतन की मांग; खरीफ सर्वे का मानदेय भी दें – Neemuch News

41
0

[ad_1]

नीमच में सहायक पटवारी सर्वेयर संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार संजय मालवीय को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन में सर्वेयरों ने डिजिटल फसल सर्वे के निजीकरण का

.

जुलाई 2023 में राजस्व विभाग की ओर से नियुक्त किए गए लोकल यूथ सर्वेयरों ने फसल गिरदावरी का कार्य समयसीमा में पूरा किया। लेकिन 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक किए गए खरीफ डिजिटल सर्वे का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। इसके बावजूद रबी फसल का डिजिटल सर्वे प्राइवेट एजेंसी को दिया जा रहा है।

संघ के सदस्यों ने सौंपा

संघ के सदस्यों ने सौंपा

वर्तमान में सर्वेयर प्रति खसरा 8 रुपए की दर से कार्य कर रहे हैं, जो उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए अपर्याप्त है। उनकी प्रमुख मांगों में नियमित नौकरी, निश्चित मासिक वेतन, पहचान पत्र, दुर्घटना बीमा और सुरक्षा प्रदान करना शामिल है। साथ ही फसल गिरदावरी में खसरे से दूरी को मौजूदा जीरो मीटर से बढ़ाकर 50 मीटर करने और ई-केवाईसी कार्य का मानदेय देने की मांग भी की गई है।

सर्वेयरों का कहना है कि वे किसानों से जुड़े सभी कार्य करने में सक्षम हैं और उन्हें इस काम का जिम्मा सौंपा जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here