[ad_1]
नर्मदापुरम में एयरटेल कंपनी की लापरवाही से बड़ा नुकसान हुआ है। सर्किट हाउस चौराहा स्थित पानी की टंकी के पास फाइबर लाइन डालने के दौरान पाइपलाइन फूट गई। इस मामले में अब लोक निर्माण विभाग ने भी 4 लाख रुपए का हर्जाना मांगा है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क मरम्मत
.
22 जनवरी की रात को सर्किट हाउस चौराहा के पास अंडरग्राउंड फाइबर लाइन बिछाई जा रही थी। खुदाई के दौरान नगर पालिका की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यह पाइपलाइन इंटकवेल से फिल्टर प्लांट तक जाती है। यह अमृत योजना के तहत लगाई गई एचडीपीई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन है।
पाइपलाइन फूटने से सैकड़ों लीटर पानी बह गया। सड़क खराब हो गई और शहर की पेयजल व्यवस्था ठप हो गई। नगर पालिका ने लीकेज की मरम्मत की। करीब 4 दिन तक पेयजल सप्लाई प्रभावित रही। नगर पालिका ने टेलीकॉम कंपनी से 4 लाख 93 हजार रुपए का हर्जाना मांगा है। पार्षद और विधायक प्रतिनिधि ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। पत्र दिए चार दिन बीत गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोतवाली थाने में विधायक प्रतिनिधि और पार्षदों ने शिकायत की थी।
अब लोक निर्माण विभाग ने भी नुकसान की भरपाई की मांग की है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत से सड़क को नुकसान हुआ है। सड़क पर 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा गया है। करीब 30 फीट क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त हुई है।
विभाग ने सड़क मरम्मत के लिए 4 लाख रुपए का हर्जाना मांगा है। हर्जाना नहीं देने पर कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली में विधायक प्रतिनिधि और पार्षदों ने शिकायत दर्ज कराई है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राजीव पाठक ने कहा कि कंपनी की लापरवाही से सड़क को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को पत्र लिखकर 4 लाख रुपए हर्जाने और कार्रवाई की मांग की गई है।
[ad_2]
Source link 
 
            
