[ad_1]

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में स्थित बम्होरी मानगढ़ बस स्टैंड पर सोमवार रात एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। धुनगी जा रहे एक ऑटो और बम्होरी की ओर जा रही बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
घायल युवकों की पहचान भजिया थाना जबेरा निवासी अभिताभ पिता फागू यादव और शुभम पिता हरप्रसाद यादव के रूप में हुई है। दोनों युवकों को घुटनों में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही 100 डायल की टीम मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय ऑटो बम्होरी मानगढ़ से धुनगी की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से बम्होरी की ओर आ रहे थे।
[ad_2]
Source link 
 
            
