[ad_1]

बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम फोफनार में सोमवार को पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। टक्कर देखने के लिए मप्र के अलावा जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से भी हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे। करीब 50 से अधिक पाड़ों के बीच मुकाबला हुआ। सोमवार को फोफनार में मोहना नदी किनारे पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। आयाेजन के दौरान कई बार भगदड़ की स्थिति भी बनी। जिसमें एक युवक का बायां पैर टूट गया। साथी युवक उसे गोद में उठाकर मेला स्थल से बाहर लाए। यहां से उसे अस्पताल पहुंचायाग गया। वहीं मेले की परमिशन लेने के बाद पाड़ों की टक्कर कराने के इस मामले में शाहपुर थाना पुलिस ने 11 मेला आयोजकों, हेला मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को फोफनार में मोहना नदी किनारे पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। एक बार भगदड़ की स्थिति भी बनी। पाड़ों के नीचे 3 लोग गिर गए, इसी बीच एक युवक का पैर टूट गया। टक्कर के दौरान मची भगदड़, एक युवक का पैर टूटा फोफनार हुई पाड़ों की टक्कर के दौरान एक बार भगदड़ की स्थिति बनी। इसके कारण एक युवक का बायां पैर टूट गया। उसे साथ में मौजूद कुछ लोग गोद में उठाकर रोड तक ले गए। वहां से उसे शाहपुर अस्पताल पहुंचाया गया। युवक पाड़े के नीचे आ गया था। दरअसल, लड़ते-लड़ते पाड़े भीड़ की ओर चले गए। इस दौरान दो तीन युवक इसकी चपेट में आए जिसमें एक पैर टूटने से घायल हो गया। 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज फोफनार की मोहन नदी के किनारे पाड़ों की टक्कर का आयोजन करने के मामले में शाहपुर ने 11 आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया। दर्ज एफआईआर में कहा गया कि पुलिस को सूचना मिली कि मोहन नदी के किनारे पर पूजन कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग अपने पशुओं को पूजा पाठ करने के लिए ला रहे हैं। जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो रही है। तब फोर्स मौके पर पहुंची। जहां कुछ लोग हेलों को आपस में क्रूरता पूर्वक लड़ा रहे थे। जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मेला समिति को समझाइश दी गई, लेकिन नदी के दोनों किनारे लोग जमा होने लगे। पशु मालिकों को समझाईश देकर सख्ती से हटाया गया। इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज मेला आयोजक संजय पिता सीताराम महाजन, अरूण पिता ईश्वर महाजन, पंकज पिता विठ्ल महाजन, गणेश पिता तोताराम जावरे, भारत सिंह पिता सुपार, मिलिंद पिता आनंदा चौहान सभी निवासी ग्राम फोफनारकला ने 4 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मोहन नदी के समीप मेले के आयोजन की अनुमति ली थी। लेकिन, आयोजनकर्ताओं ने मेले में हेलों को क्रुरता पूर्वक लड़वाना, भारी संख्या में भीड़ जमा करना पाया गया। वहीं हेला मालिक सलीम अब्बास फोफनार, शकील बड़सिंगी, पवन फोफनार, रईस फोफनार, सलमान निवासी फोफनार आदि मिलकर हेलों को आपस में क्रुरता पूर्वक लड़वा रहे थे। इस आधार पर उपनिरीक्षक सोहनसिंह चौहान की शिकायत पर इन 11 लोगों के खिलाफ शाहपुर पुलिस ने धारा 223 बीएनएस, 125 बीएनएस, 3-5 बीएनएस, धारा 11-1 घ पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के केस दर्ज किया गया। दो दिन पहले 9 लोगों पर दर्ज हुई थी एफआईआर दो दिन पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के तहत अमरावती नदी किनारे पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया था। जबकि, यहां परमिशन मेला आयोजित किए जाने के लिए ली गई थी। इस मामले में शाहपुर थाना पुलिस ने 9 आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब सोमवार को फिर इसी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम फोफनार में पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया।
[ad_2]
Source link



