Home मध्यप्रदेश Student robbed late at night | इंदौर में देर रात स्टूडेंट से...

Student robbed late at night | इंदौर में देर रात स्टूडेंट से मोबाइल-अंगूठी लूटी: चंदन नगर से तीन संदिग्ध पकड़ाए, जूनी इंदौर इलाके में महिला से मोबाइल लूटा – Indore News

50
0

[ad_1]

इंदौर के पलासिया इलाके में देर रात स्टूडेंट के साथ लूट की वारदात हो गई। वह अपने दो दोस्तोa के साथ एक अपार्टमैंट के यहां आया था। दोस्त अपार्टमैंट में चले गए। वह नीचे खड़ा था। तभी एक बाइक पर आए तीन बदमाश मोबाइल और दो अंगूठी लूट कर ले गए। पुलिस ने इस माम

.

पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल राठौर की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। राहुल ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार रात डेढ़ बजे वह अपने दोस्त गौरव करौले और मितांशु जाटवा के साथ दोस्त से मिलने कांता अपार्टमैंट आया था। गौरव और मितांशु अपार्टमैंट के अंदर चले गए। उसी दौरान तीन बदमाश एक बाइक पर आए। उन्होंने बाइक रोककर चाकू निकाला और चुप रहने की धमकी दी। उन्होंने हाथापाई कर मोबाइल और दो अंगूठी उतरवा ली। इसके साथ ही पर्स में रखे रुपए भी छीन लिए। बाद में उसने दोस्तों को पूरी जानकारी दी।पुलिस को सूचना देकर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया है।

तीन संदिग्धों को चंदन नगर से पकड़ा

पलासिया पुलिस ने इस मामले में टिल्लू उसके साथी अभिषेक और एक अन्य युवक निवासी बड़ी ग्वालटोली को पकड़ा है। आरोपियों को बिल्डिंग में मौजूद एक व्यक्ति ने देख लिया था। इसके बाद उनकी पहचान हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन नगर इलाके में चूके थे। पुलिस उक्त मामले में जल्द खुलासा करेगी।

महिला को चैलेंज कर लूट कर भागा बदमाश

जूनी इंदौर इलाके में बदमाश ने गार्डन के बाहर से एक महिला का मोबाइल लूट लिया। आरोपी ने महिला को चैलेंज भी किया कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती। पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक हीरा मनवानी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरे पर केस दर्ज किया है। हीरा मनवानी ने बताया कि वह अपने दोनों बच्चो और पति के साथ पटेल नगर के मतलानी गार्डन में आई। यहां पर पति बाहर चले गए तो वह भी बाहर आकर उनके मोबाइल पर कॉल कर रही थी। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर बदमाश वहां पहुंचा और हाथ से मोबाइल छीन लिया। महिला ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करेगी, तब आरोपी ने कहा कि पुलिस भी उसका कुछ भी नही बिगाड़ सकती। इसके बाद महिला थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here