Home मध्यप्रदेश Disclosure of murder of bus cleaner in Khandwa | खंडवा में बस...

Disclosure of murder of bus cleaner in Khandwa | खंडवा में बस क्लीनर की हत्या का खुलासा: बाइक स्लीप होने पर हुआ था विवाद; नाबालिग ने पत्थर मारा, गले में पेचकस घोंपकर ली जान – Khandwa News

45
0

[ad_1]

खंडवा में बस क्लीनर के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक ने धनतेरस के दिन जिस नाबालिग के साथ शराब पी थी, उसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, यह प्लांड मर्डर नहीं था। बल्कि तात्कालिक विवाद ने युवक की जान ले ली। गिरफ्तारी के

.

घटना थाना पदमनगर क्षेत्र के ग्राम बावडिया काजी की है। 1 नवंबर को डिगरिस गांव के रास्ते पर गड्‌ढे में एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान राहुल पिता कैलाश कनाड़े (27) के रूप में हुई थी। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया।

पीएम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले। हत्या का मामला स्पष्ट होने के बाद पदमनगर पुलिस ने अज्ञात अरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों के माध्यम से पुलिस को कुछ क्लू मिले।

पुलिस गांव के ही रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग के घर पहुंची। उसके घर में मृतक की बाइक और मोबाइल मिला। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नाबालिग ने कबूल किया कि उसी ने राहुल की हत्या की है। घटना में प्रयुक्त एक लोहे की आरी का पत्ता, एक स्क्रू ड्राइवर (पेचकस) तथा एक पत्थर बरामद किया गया है।

अंधे कत्ल के खुलासे में थाना प्रभारी राजेंद्र सयदे, एसआई हर्ष सोनगरे, वीरेंद्र अहिरवाल, एएसआई इंद्रजीतसिंह चौहान की भूमिका रही। एसपी मनोज कुमार राय ने टीम को 5 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।

बाइक स्लीप होने पर हुआ था विवाद

थाना प्रभारी राजेंद्र सयदे ने बताया कि राहुल बस क्लीनर था। वह हर हफ्ते में गांव आता था। आरोपी नाबालिग के साथ पूर्व में भी उसका विवाद हो चुका है। धनतेरस के दिन दोनों मिले और शराब पीने के लिए ग्राम डिगरिस गए।

लौटते समय रास्ते में बाइक स्लीप होकर गड्ढे में गिर गई। इस पर राहुल ने जानबूझकर गिराने की बात कहकर नाबालिग के साथ विवाद किया। विवाद के दौरान नाबालिग ने राहुल के सिर में पत्थर मार दिया।

फिर बाइक में रखा आरी पत्ता और पेचकस निकाला। राहुल के गले में पेचकस घोंप दिया। इससे राहुल की मौत हाे गई, उसने शव को गड्ढे में फेंक दिया। उसी की बाइक और मोबाइल लेकर अपने घर आया। बाइक की नंबर प्लेट निकाली और उसे घर के भीतर छुपा दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here