[ad_1]

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना पुलिस ने शराब की पेटियों से भरी एक कार को पकड़ा है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। आरोपी गुना जिले के एक गांव में शराब ले जा रहा था।
.
बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि शनिवार रात उन्हें कार से शराब की तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मुखबिर के बताए स्थान बूढ़ाडोगर गांव के पास चेकिंग पाॅइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई थी। इसी दौरान एक कार को रोककर चेक किया था। कार में 17 देशी शराब की पेटियां भरी हुई थी। ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम पवन कुशवाह बताया था।
आरोपी कोलार की ओर से शराब की पेटी भरकर लाया था, जो गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र की बड़ी खजुरी गांव जा रहा था। पुलिस ने कार सहित शराब की 17 पेटियों को जब्त कर आरोपी पवन कुशवाहा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। पुलिस आरोपी शराब से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link



