[ad_1]
शहर के वार्ड नंबर एक की महिला कांग्रेस पार्षद के पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने मोहल्ले के तीन लोगों पर लोहे के सरिया से हमला करने के आरोप लगाए हैं। घटना में घायल पार्षद पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
वार्ड नंबर 1 की कांग्रेस पार्षद सीताबाई कुशवाहा ने बताया कि शनिवार रात मेरे पति वीरेंद्र कुशवाहा खेत से घर लौट रहे थे। देर रात करीब 11.30 बजे मोहल्ले के तीन लोगों ने उनके ऊपर लोहे के सरिया से हमला कर दिया।
घटना में वीरेंद्र कुशवाहा के सिर और हाथ पैर में चोट आई है। गंभीर हालत में देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीता बाई ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मोहल्ले के प्रकाश, रामकिशोर और खड़ा यादव ने मारपीट की है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है। फिलहाल पार्षद पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कांग्रेस पार्षद सीताबाई कुशवाहा जिनके पति पर हुआ हमला।
आदतन अपराधी हैं तीनों लोग
घटना की जानकारी लगते ही रविवार को नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष बीजेपी पार्षद अभिषेक खरे जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में कांग्रेस पार्षद सीताबाई से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि घटना देर रात की है। आज सुबह अस्पताल पुलिस चौकी से जानकारी मिली है। पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
[ad_2]
Source link



