Home मध्यप्रदेश This turban will suit your head only… | ये पगड़ी आपके सिर...

This turban will suit your head only… | ये पगड़ी आपके सिर ही जंचेगी..‎: ऊषा ठाकुर से चुनाव हारे थे शुक्ला, उन्हें ही पहनाई पगड़ी – Indore News

15
0

[ad_1]

दिवाली के बाद शनिवार को आई धोक पड़वा पर महू में राजनीति के रंग भी देखने को मिले। सालभर पूर्व जिस भाजपा की ऊषा ठाकुर के सामने विधानसभा चुनाव लड़ कांग्रेस के प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला हारे थे, उन्हीं ने ठाकुर को नई पगड़ी पहनाकर अभिवादन किया।

.

ये वही शुक्ला हैं, जिन्होंने चुनाव पूर्व भाजपा ज्वाइन की थी और चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर महू विधायक ठाकुर के सामने चुनाव लड़ा था। चुनाव हारने के बाद शुक्ला ने फिर से भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

गौरतलब है कि इंदौर जिले के महू में धोक पड़वा बड़े स्तर पर मनाई जाती है। महू के लोग, व्यापारी, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता गली-मोहल्लों में घूमकर बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं। एक-दूसरे का अभिवादन कर मुहं मीठा करवाते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here