Home मध्यप्रदेश A fair of visitors at the Annapurna temple in Indore | इंदौर...

A fair of visitors at the Annapurna temple in Indore | इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शनार्थियों का मेला: नोटों से सुश्रृंगारित गर्भगृह में 56 भोग के साथ समर्पित किए गए ‘मीठे सिक्के’ – Indore News

38
0

[ad_1]

शहर के अन्नपूर्णा मंदिर पर चल रहे दीपोत्सव पर्व में शुक्रवार को भी भक्तों का मेला जुटा रहा। मां गायत्री, मां अन्नपूर्णा एवं मां महाकाली के दर्शनों हेतु गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन सुबह से शुरू हुआ भक्तों के आगमन का क्रम देर रात तक जारी रहा। अनेक भक

.

महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में पहली बार करेंसी नोटों से गर्भगृह के श्रृंगार का आयोजन भक्तों की ओर से किया गया। श्रृंगार दर्शन के लिए शुक्रवार को भी सुबह से भक्तों का मेला जुटने लगा, जो देर रात तक चलता रहा। अनुमान है कि दोनों दिन डेढ़ लाख भक्तों ने दर्शन किए। स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि दीपोत्सव के उपलक्ष्य में समूचे मंदिर परिसर को 11 हजार मिट्टी के दीपों एवं रंगोली से भी श्रृंगारित किया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के पीछे निशुल्क वाहन पार्किंग, गोशाला की व्यवस्था के अलावा मुख्य परिसर में छाया, पेयजल, सुरक्षा, प्रसाद वितरण आदि के समुचित प्रबंध किए गए है। आश्रम के न्यासी मंडल की ओर से पवन सिंघानिया, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, श्याम सिंघल, सत्यनारायण शर्मा, सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों भक्तों ने संध्या को आरती में भाग लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here