Home मध्यप्रदेश Delhi to Indore flight cancelled | दिल्ली से इंदौर आने वाली उड़ान...

Delhi to Indore flight cancelled | दिल्ली से इंदौर आने वाली उड़ान निरस्त: इस हफ़्ते में तीसरी बार कैंसिल हुई फ्लाइट, यात्री परेशान – Indore News

35
0

[ad_1]

शाम 7.40 बजे दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट 9I627 आज निरस्त हो गई है, इस फ्लाइट को ऑपरेशनल कारणों से निरस्त किया गया है। इसका संचालन एलायंस एयर द्वारा किया जाता है। इस फ्लाइट के निरस्त होने की जानकारी कंपनी के वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। बता दें क

.

कंपनी ने रिफंड और री-बुकिंग की सुविधा दी

दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट 9I627 रोजाना दिल्ली से शाम को 5.30 बजे उड़ान भरकर शाम 7.40 बजे इंदौर आती हैं। यही फ्लाइट वापसी में फ्लाइट संख्या 9I628 बनकर इंदौर से दिल्ली के लिए रात 8.05 बजे उड़ान भरकर 2 घंटे बाद यानी रात 10.10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचती है। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट 9I627 निरस्त हो गई है। वहीं इंदौर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 9I628 को लेकर अभी संशय है, यह फ्लाइट अभी तक इंदौर से रवाना नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से इंदौर की फ्लाइट कैंसिल होने पर एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों को रिफंड और री बुकिंग की सुविधा दी हैं।

1 घंटा लेट गई बेंगलुरु फ्लाइट

इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लेट आने-जाने का सिलसिला जारी है। आज इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 1 घंटा से ज़्यादा देरी से इंदौर से बेंगलूरु रवाना हुई। इंदौर एयरपोर्ट से बेंगलूरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX2513 रोजाना इंदौर से 3.50 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होती है लेकिन आज यह फ्लाइट इंदौर से 4.46 बजे रवाना हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here