[ad_1]

पिपरिया-गुड्डम रोड पर एक युवक का शव मिला था। जांच में मामला हत्या का पाया गया। जुन्नारदेव पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर डंडा, कुल्हाड़ी और घटना के समय पहने कपड़ों को जब्त कर उन्हें जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया है।
.
पुलिस ने बताया कि ढाला पठार निवासी राजेश आहके के चेहरे पर चोट के निशान थे। गांव की एक महिला से दोस्ती के चलते पत्थर और धारदार हथियार से उसे मारा गया था। जांच में पता चला कि आखिरी बार उसे उसके दोस्त दीपक आहके के साथ देखा गया था।
कुल्हाड़ी-डंडे से हुई थी मारपीट पूछताछ में दीपक ने बताया कि रात में गंगालाल उइके अपने रिश्तेदार भागचंद धुर्वे के साथ दीपक से विवाद करने लगे। मैं डर के कारण वहां से भाग गया, जब वापस लौटा तो देखा कि गंगालाल राजेश के चेहरे पर पत्थर पटक रहा था और भागचंद कुल्हाड़ी से उसके चेहरे पर वार कर रहा था। पुलिस ने गंगालाल उइके और उसके मामा भागचंद धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि राजेश की गंगालाल की पत्नी से दोस्ती थी, इसी वजह से उन्होंने उसकी हत्या की थी।
[ad_2]
Source link



