Home मध्यप्रदेश Mp News: Vicious Prisoner Caught Within 24 Hours Escaped After Breaking The...

Mp News: Vicious Prisoner Caught Within 24 Hours Escaped After Breaking The Katni Police Cordon Case Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live

41
0

[ad_1]

MP News: Vicious prisoner caught within 24 hours escaped after breaking the Katni police cordon case of murder

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कटनी जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी जो इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया था, उसे कटनी पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी संतु भूमिया को दहेज प्रताड़ना और हत्या के मामले में वर्ष 2022 में जेल भेजा गया था। हाल ही में उसने पुलिस को चकमा देते हुए खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।

कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि इस सजायाफ्ता कैदी को सीने में दर्द की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान उसे डेंगू की पुष्टि हुई। घटती ब्लड प्लेटलेट्स के कारण उसे 4 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस को शौच के लिए जाने का बहाना किया और शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग निकला। घटना के बाद से कटनी और जबलपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। कटनी पुलिस ने जबलपुर के एक थाने में फरार आरोपी संतु भूमिया, निवासी ग्राम राखी, के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

इसी बीच, स्लिमनाबाद टीआई को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस की हिरासत से फरार आरोपी संतु भूमिया अपने गृह ग्राम राखी में अपने परिजनों से मिलने आने वाला है। पुलिस ने आरोपी के घर पर निगरानी रखी और जैसे ही वह वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, शातिर बदमाश संतु भूमिया को सतर्कता से पकड़ने वाले स्लिमनाबाद टीआई अखिलेश दहिया और उनकी टीम की सराहना की गई है। फिलहाल, आरोपी को पुनः जिला जेल भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here