Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अपनाएं यह तरीका, हर महीने ₹15 हजार के निवेश से बन जाएंगे करोड़पति!

हाइलाइट्स
15×15×15 का नियम म्यूचुअल फंड में निवेश करके ज्यादा रिटर्न लेने का एक आसान तरीका है.
लंबी अवधि के निवेश में आपको 12 फीसदी का रिटर्न आराम से मिल जाता है.
एसआईपी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.
नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड निवेश करने के पसंदीदा विकल्पों में से एक है जिसमें लोगों की दिलचस्पी और बढ़ रही है. ज्यादातर लोग अपनी इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर इसमें रेगुलर निवेश करते हैं ताकि उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या इसमें निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक आसान से नियम का पालन करना है.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के इस नियम को 15×15×15 का नियम कहा जाता है. इस नियम के तहत सबसे पहले 15 फीसदी का रिटर्न टारगेट फिक्स किया जाता है. फिर आपको यह समझने में आसानी हो जाती है कि आपको हर महीने कितनी बचत करनी है और निवेश कितने समय तक करना है.
ऐसे समझें 15×15×15 का नियम
तीन बार 15 रिटर्न टारगेट, निवेश की अवधि और मासिक निवेश करने वाली राशि को दर्शाता है. हम अगर इसे आसान भाषा में बताएं तो इस नियम से निवेश करने पर आपको सबसे पहले 15 फीसदी का रिटर्न टारगेट फिक्स करना होता है. फिर आपको हर महीने 15 हजार रुपये की बचत करके उसे लगातार 15 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश करना है. इस हिसाब से हर महीने 15 हजार रुपये का निवेश करने पर 15 साल में आपका निवेश 27 लाख रुपये हो जाएगा. जबकि सालाना 15 फीसदी के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिल सकता है. इस तरह 15×15×15 नियम से निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं.
कैसे मिलेगा 15 फीसदी का सालाना रिटर्न?
हालांकि 15 फीसदी का सालाना रिटर्न मिल पाना संभव नहीं लगता है. लेकिन लंबी अवधि के निवेश में आपको 12 फीसदी का रिटर्न आराम से मिल जाता है. इसे बढ़ाकर 15 फीसदी तक ले जाने के लिए आप एसआईपी में निवेश की राशि को बढ़ा सकते हैं. इस तरह आपको एक साथ ज्यादा बोझ भी नहीं झेलना पड़ेगा और जमा राशि बढ़ने से उस पर रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा. एसआईपी में निवेश को आप महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए बढ़ा सकते हैं.
एसआईपी का यह है सबसे बड़ा फायदा
एसआईपी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलता है. यानी इसमें आप जितने ज्यादा समय तक निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा मिलेगा. इस तरह आपके पास प्लान की मैच्योरिटी के समय एकसाथ बड़ी राशि मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Investment, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 15:55 IST
Source link