[ad_1]

सीईओ एमपी इलेक्शन सुखवीर सिंह ने राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी।
मध्य प्रदेश में 2 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से अब तक मतदान केंद्रों का विवरण नहीं दिया है। साथ ही बीएलओ की सूची और संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी भी नहीं दी गई। इसके साथ ही आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शिकायतों प
.
कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के सामने ये बातें कही हैं। दरअसल, मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी।
इसमें कांग्रेस के प्रदेश चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि 16 अक्टूबर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सीईओ से कुछ जानकारियां मांगी थी। ये जानकारी अब तक नहीं दी गई हैं।
कांग्रेस ने विजयपुर और बुधनी सीट के चुनाव से संबंधित अधिकारियों के नाम, पद और नंबर मांगे थे, जो अब तक नहीं दिए हैं। इसी तरह 16 अक्टूबर को हुई मीटिंग के मिनट्स भी नहीं मिले हैं।
राजनीतिक दलों को मतदान केंद्रों का ब्यौरा, बीएलओ की सूची, संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी देने में भी आनाकानी की गई। कांग्रेस की शिकायत के बाद सीईओ एमपी इलेक्शन ने जल्द ही जानकारी दिलाने के लिए आश्वस्त किया है।
विजयपुर की आधा दर्जन से अधिक शिकायतें
कांग्रेस उपचुनाव को लेकर कई शिकायतें सीईओ से कर चुकी है। इसमें से आधा दर्जन से अधिक कम्प्लेन अकेले विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की है, जिसमें अधिकारियों द्वारा वन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने, जनपद सीईओ की पोस्टिंग गृह क्षेत्र में किए जाने समेत अन्य कम्प्लेन शामिल हैं।
[ad_2]
Source link



