Home मध्यप्रदेश Three people reached Brahmani sand ghat in a vehicle written by Madhya...

Three people reached Brahmani sand ghat in a vehicle written by Madhya Pradesh government | मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहन से ब्रम्हनी रेतघाट पहुंचे तीन लोग: बालाघाट में रेत कंपनी मैनेजर ने मांगे 20 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस – Balaghat (Madhya Pradesh) News

39
0

[ad_1]

बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ब्रम्हनी घाट पर मंगलवार की अल सुबह लगभग 2 बजे तीन लोग, मध्यप्रदेश शासन लिखे बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 50 टी 1138 से पहुंचे। उन्होंने वहां खड़े रेत डंपर से रॉयल्टी मांगी। जब घाट पर मौजूद कर्मियों ने उन लोगों का परि

.

इस दौरान उन्होंने कर्मियों पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया। कर्मियों ने रेत कंपनी मैनेजर अनुराग तिवारी को फोन लगाया और घटना की जानकारी दी।

रेत कंपनी मैनेजर से की बात

वाहन के साथ रेतघाट पहुंचे स्वयं को प्रियांश बता रहे युवक ने मैनेजर अनुराग से मोबाईल पर चर्चा भी की। उसने खुद को प्राइवेट व्यक्ति होना बताकर रॉयल्टी की मांग की। जिस पर मैनेजर ने उससे मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहन से पहुंचने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने इसको लेकर कोई बात नहीं है।

रेत कंपनी मैनेजर अनुराग तिवारी ने बताया कि

QuoteImage

मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहन से आए युवकों ने ब्रम्हनी घाट में पहुंचकर हंगामा किया और घाट में कंपनी के कर्मियों से मारपीट की और रुपए की मांग की। युवक से फोन पर बातचीत के दौरान उसने खुद को कटंगी के प्राइवेट विभाग का बताया। उसने कहा कि 20 हजार रुपए दे, दो मामला यहीं खत्म कर देंगे। वरना इसका अंजाम बुरा होगा। वे लोग जिस मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहन में आए थे वह किसी राजेश डहारे के नाम का है।

QuoteImage

इस मामले में तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here