Sidhi’s market is decorated | सज गया सीधी का बाजार: प्रशासन ने किया अपना रोड मैप तैयार; ट्रैफिक से लेकर स्वास्थ्याएं सेवाएं मुस्तैद – Sidhi News

धनतेरस को लेकर बाजार में लौटी रौनक।
सीधी जिले में दीपावली त्योहार के आगमन के पूर्व ही प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। जहां एक तरफ सारे बाजार सज गए हैं। मिठाई, खिलौने की दुकान या हो सोने-चांदी की, सभी जगह पर चकाचौध रोशनी नजर आएगी। इसके बाद सीधी कलेक्टर और एसपी ने अपने व्यवस्थाओं
.
नगर की मुख्य सड़कों पर मौजूद पुलिस बल ने संभाला मोर्चा।
बाजार में होगी हैवी वाहनों की नो-एंट्री
धनतेरस से लेकर दीपावली के त्योहार तक फोर व्हीलर की एंट्री बाजार में बैन कर दी है। जहां यातायात थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी ने बताया है कि टू व्हीलर के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। सीधी शहर में छह स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
यहां बड़ी गाड़ियां में रोड से गुजरेंगी और सीधी शहर में बनाई गई दो पार्किंग में आकर रुकेंगी। इसके अलावा संजय गांधी ग्राउंड और हायर सेकेंडरी के ग्राउंड का भी उपयोग पार्किंग के रूप में यातायात थाना प्रभारी ने करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है तो वह थाना प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।

बाजार में साज सज्जा की दुकानों पर लगी खरीदारों की भीड़।
डॉक्टरों की लगाई जाएगी विशेष ड्यूटी
दीपावली के त्योहार के मद्देनजर रखते हुए सिविल सर्जन डॉ. दीपा इसरानी ने बताया है कि दीपावली के त्यौहार के दिन डॉक्टरों की ड्यूटी खासतौर पर तीन शिफ्ट में लगाई जाएगी। जहां लोगों को कोई असुविधा न हो, जिसके लिए डॉक्टर तैयार रहेंगे।
इसके अलावा 6 एंबुलेंस को भी पूरी तरह से मेंटेन कर दिया गया है। साथ ही एक एंबुलेंस को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। जहां ज्यादा इमरजेंसी होने पर उसका इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा सीधी जिले के कंट्रोल रूम का नंबर भी सभी को दे दिया गया है। जहां 9827512490 इस नंबर पर वह कॉल कर सकते हैं और स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

धनतेरस से पहले बाजार में रही देर रात तक रौनक।
फायर ब्रिगेड मुस्तैद
कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया है कि दीपावली के दिन अगर कभी किसी भी व्यक्ति को आग लगने के संबंधित जानकारी होती है तो तत्काल डायल 100 में वह फोन कर सकते हैं या फिर डायल 112 में वह फोन कर सकते हैं।
फायर ब्रिगेड की टीम क्विक रिस्पांस करेगी और जानकारी लिखते ही वह घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश करेगी। इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति इस फोन नंबर का इस्तेमाल नहीं कर पता है तो संबंधित थाने को भी इसकी सूचना दे सकता है। सीधी जिले में कुल मिलाकर 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हैं, जो पूरी तरह से तैयार हैं और सही कंडीशन में हैं।
Source link