इंडियन आर्मी का बहादुर साथी फैंटम शहीद, आतंकवादियों के खिलाफ जवानों का दे रहा था साथ, तभी लग गई गोली – sunderbani sector terrorist encounter indian army brave dog phantom martyred

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई. आतंकवादियों ने आर्मी के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर गोलीबारी कर दी थी. सेना और एनएसजी के कमांडो ने इसके बाद कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया. आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों का साथ दे रहे डॉग फैंटम को आतंकवादियों की गोली लग गई. घायल अवस्था में उसका इलाज किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. इस तरह सेना के बहादुर साथी फैंटम शहीद हो गया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों के हमले तेज हो गए हैं. सर्दी आने से पहले भारत में घुसने की कोशिश में जुटे आतंकी जम्मू के साथ ही घाटी के इलाकों में भी लॉन्चपैड पर घुसपैठ की इंतजार में बैठे हैं.
सुंदरबनी सेक्टर में सेना के ऑपरेशन में आर्मी डॉग फैंटम भी शामिल था. एनकाउंटर के दौरान फैंटम को आतंकियों की गोली लग गई थी. फैंटम गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे बचाा नहीं जा सका. चारों तरफ से घिरे आतंकियों को ढेर करने के लिए जब भारतीय सेना आगे बढ़ रही थी तो आतंकियों की फ़ायरिंग में फैंटम को गोली लग गई थी. सेना के वाइट नाइट कोर ने फैंटम की बहादुरी को सैल्यूट किया और श्रद्धांजलि दी.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 22:16 IST
Source link