Home मध्यप्रदेश A truck loaded with sugar suddenly caught fire | शक्कर से भरे...

A truck loaded with sugar suddenly caught fire | शक्कर से भरे ट्रक में अचानक लगी आग: महाराष्ट्र से कोलारस आ रही थी 350 शुगर, व्यापारी ने ड्राइवर पर जताया शक – Shivpuri News

18
0

[ad_1]

ट्रक में लगी भीषण आग से सारा माल जलकर खाक हो गया।

महाराष्ट्र से शक्कर भरकर आ रहे ट्रक में आग लग गई। ट्रक कोलारस कस्बे आ रहा था। तब शिवपुरी जिले की सीमा से सटे गुना जिले के म्याना में ये हादसा हुआ। इधर जब तक फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया तब तक ट्रक और उसके भरी क्विटलों में शक्कर जलकर खाक हो गई। वही

.

700 बोरियों में थी 350 क्विंटल शक्कर

कोलारस कस्बे के किराना व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि उसने महाराष्ट्र की मिल से 350 क्विंटल शक्कर ऑर्डर कर मंगवाई थी। शक्कर की 700 बोरियों को ट्रक में भरकर कोलारस के लिए लाया जा रहा था।

किराना व्यापारी का कहना है कि ट्रक ड्राइवर ने सुबह 9 बजे फोनकर बताया की ट्रक में अचानक आग भड़क गई है और शक्कर की बोरियां जलकर खाक हो गई है। जानबूझकर ट्रक में आग भड़काई गई है और ट्रक में रखी बोरियों को ड्राइवर ने खुर्दबुर्द किया है।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने ने पर आग पर काबू पाया गया, पर तब तक ट्रक में रखी शक्कर की बोरियां जल चुकी थी।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने ने पर आग पर काबू पाया गया, पर तब तक ट्रक में रखी शक्कर की बोरियां जल चुकी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here