[ad_1]
शनिवार को गांधी नगर स्थित फादर एंजिल स्कूल के सामने प्रैक्टिस राउंड भी आयोजित हुआ है।
भोपाल में रविवार से नेशनल सुपर क्रॉस चैंपियनशिप होने जा रही है। आयोजन गॉड स्पीड रेसिंग एसोसिएशन और भोपाल मोटर स्पोर्ट्स करेगा। जिसमें 80 से अधिक राइडर्स भोपाल पहुंचे हैं। यह एफएमएससीआई नेशनल सुपर क्रॉस चैम्पियनशिप का तीसरा राउंड है। इससे पहले इसका पह
.
27 अक्टूबर को सुबह गांधी नगर के फादर एंजिल स्कूल के सामने ग्राउंड में यह आयोजन होगा।
भोपाल मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सैयद आसिफ अली ने बताया
इवेंट में विदेशी बाइक्स और देश के विभिन्न हिस्सों से राइडर्स भोपाल पहुंचे हैं। इसे देखने के लिए शहर वासियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एक विशेष ट्रैक भी तैयार किया है।


शनिवार को हुए प्रैक्टिस राउंड की झलक।
यह होती है सुपर क्रॉस चैम्पियनशिप
डर्ट बाइक चैम्पियनशिप में सुपर-क्रॉस ट्रैक को जंप वाले ट्रैक के रूप में जाना जाता है। जिसमें तेज स्पीड गाड़ी पर नियंत्रण दिखाना होता है। भोपाल के ट्रैक में 10 अलग-अलग प्रकार की जम्प्स बनाई गई हैं, जिनमें मुख्य रूप से टेबल टॉप, कट टेबल टॉप, डबल जंप, वूप्स, सिंगल जंप, डबल जंप और वॉल टर्न शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें-
सीहोर में रफीक गंज की पहाड़ी पर मड रैली

मड कार रैली को देखने के लिए 5 हजार लोग भोपाल से सीहोर पहुंचे थे।
सीहोर में दो महीने पहले मड रैली आयोजित की गई थी। यह आयोजन चौपाल सागर के सामने रफीक गंज की पहाड़ी पर किया गया। प्रेसिडेंट ट्रॉफी के नाम से आयोजित मड रैली के आजम नेता ने बताया कि कुल 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें से 55 प्रतिभागी भोपाल के हैं। दो गाड़ियां सीहोर से आएगी। रैली के देखने के लिए 5 हजार लोग भोपाल से सीहोर पहुंचें। पूरी खबर यहां पढ़ें…
[ad_2]
Source link

