Sika College students visited Bridgestone Company | सिका कॉलेज के स्टूडेंट्स पहुंचे ब्रिजस्टोन कंपनी: जानी टायर बनाने की प्रोसेस, वर्क कल्चर से हुए रुबरू – Indore News

सिका कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पीथमपुर स्थित ब्रिजस्टोन कंपनी में इंडस्ट्रियल विजिट की। बी.कॉम और बीबीए के 41 स्टूडेंट्स शुक्रवार को इस विजिट पर गए थे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुंजन शुक्ला की गाइडेंस में यह इंडस्ट्रियल विजिट कंडक्ट की गई थी।
.
स्टूडेंट्स ने कंपनी के प्लांट में पैसेंजर कार के टायर बनाने की प्रोडक्शन प्रोसेस को देखा और समझा। उन्होंने ऑटोमैटिक प्लांट की कई असेंबली लाइनों का अवलोकन किया। टायर बनाने के कच्चे माल रबर को केमिकल मिलाकर टायर बनाने का मटेरियल बनाने से लेकर असेंबली लाइन पर टायर तैयार होते देखना और फिर इसकी टेस्टिंग के बारे में समझना स्टूडेंट्स के लिए शानदार एक्सपीरिएंस रहा। स्टूडेंट्स ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से कंपनी के प्रबंधन के बारे में भी जाना।
उन्हें बताया गया कि कंपनी में प्रोसेस का कठोरता के साथ पालन पर लगातार ध्यान दिया जाता है, जिससे स्टैंडर्ड टायरों का निर्माण होता है। इस विजिट में स्टूडेंट्स के साथ कॉलेज की डॉ.स्वाति केंदुरकर और प्रोफेसर अभय नेमा शामिल थे। विजिट के दौरान कंपनी के प्रबंधन प्रतिनिधि को कॉलेज की ओर से स्मृति चिह्न और धन्यवाद लेटर भी दिया।
Source link