Home मध्यप्रदेश MP raised the demand to increase train connectivity in Khandwa-Burhanpur | खंडवा-बुरहानपुर...

MP raised the demand to increase train connectivity in Khandwa-Burhanpur | खंडवा-बुरहानपुर में ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ाने सांसद ने रखी मांग: भोपाल में सांसदों के साथ महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक में शामिल हुए – Burhanpur (MP) News

33
0

[ad_1]

भोपाल में पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक, सांसदों की एक बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी शामिल हुए और खंडवा-बुरहानपुर में ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक साथ कई मांगें रखी। महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय सहित अन

.

रेल समिति पूर्व सदस्य मनोज सोनी ने बताया खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भोपाल में आयोजित बैठक में शामिल हुए। क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को उठाया। इसमें खंडवा से बीड़ के बीच चलने वाली शटल को मेमू रैक में परिवर्तन करने की मांग रखी।

इस पर महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय ने बताया कि मेमू रैक उपलब्ध करने के लिए भुसावल मंडल से इसके मेंटेनेंस की अनुमति के लिए वे प्रयास करेंगे। सांसद पाटिल ने हरदा से खंडवा आने के लिए दोपहर 2 बजे बाद शाम 8 बजे तक कोई ट्रेन सुविधा नहीं होने से प्रतिदिन खंडवा से हरदा आने जाने वाले अप डाउनर्स को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए इस समय के दौरान ट्रेन नंबर 20103-04 एलटीटी गोरखपुर का स्टॉपेज हरदा देने की मांग की। इस सुझाव पर कार्रवाई का आश्वाशन मिला। कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल और इटारसी से खंडवा, सनावद के बीच मेमू या डेमू ट्रेन चलाने की भी मांग बैठक में रखी।

खंडवा-बुरहानपुर के रास्ते पुणे तक नई ट्रेन चलाने की मांग

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा और बुरहानपुर क्षेत्रवासियों को पुणे आने-जाने के लिए अभी चल रही ट्रेनों में भीड़ होने से परेशानियों से अवगत कराया। इसे अपर्याप्त बताया इसके लिए जबलपुर और भोपाल से व्हाया खंडवा, बुरहानपुर के रास्ते पुणे तक नई ट्रेन शुरू करने की मांग रखी। इस पर महाप्रबंधक ने बताया कि वह जबलपुर-पुणे वंदे भारत स्लीपर और जबलपुर-पुणे-बैंगलोर का प्रस्ताव रेल बोर्ड भेज रहे हैं।

नागपुर-भुसावल ट्रेन की जगह दूसरी ट्रेन चलाएं सांसद पाटिल ने कोरोना काल से स्थगित नागपुर भुसावल की जगह अन्य वैकल्पिक नई ट्रेन चलाने की मांग की। खंडवा और बुरहानपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22171-72 रानी कमलापति-पुणे हमसफर और 02131-32 जबलपुर के स्टॉपेज देने की मांग की। इस पर महाप्रबंधक ने इस मांग को सेंट्रल रेलवे मुंबई भेजने की बात कही।

इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय, डीआरएम भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, सांसद भोपाल आलोक शर्मा, भारतसिंह कुशवाह ग्वालियर, डॉक्टर लता वानखेड़े सागर, दर्शन सिंह चौधरी नर्मदापुरम, महेंद्र सिंह सोलंकी देवास, चंद्रेश पचौरी, मनोज सोनी मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here