[ad_1]

नगर पालिका छतरपुर द्वारा ऐतिहासिक मेला जलविहार में प्रतिदिन रात्रि के समय बाहर से आए लोक नृत्य राई 6 नृत्यांगनाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें शुक्रवार की छठवीं रात में 6 नृत्यांगनाओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
.
बुंदेली लोक राई नृत्य का आनंद लेने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही व दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहे। वहीं, आज की रात बुंदेली बैंड और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
लोक राई नृत्य कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती वन्दना और दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जुझार सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा अन्य अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन रामसिंह राय द्वारा किया गया।
मेला जल बिहार में लगने वाली दुकानें, झूला, मौत का कुआं, पायल की झंकार, खाजा सहित अन्य बुंदेली व्यंजन सहित मेला में अन्य कार्यक्रम देखने के लिए लोग उत्साह पूर्वक मेला परिसर में पहुंचकर इसका लुत्फ उठा रहे है। रात्रि के समय आकर्षक लाइटों से जगमगाता मेला लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
जलविहार मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम
26 अक्टूबर को बुंदेली बैंड एंड भजन संध्या, 27 अक्टूबर को भजन संध्या, 28 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 29 ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
अनूप तिवारी, अंजुल सक्सेना, सरदार नविन्दर सिंह, राजेन्द्र यादव, रामबाबू ताम्रकार, सिद्धार्थ सिंह बुन्देला, अशोक मिश्रा, करन सिंह, गिरजा पाटकर, शिवाजीत परमार, अनुराग सिंह, छत्रसाल परमार, देशांत पाठक, राजू निगम, सुरेन्द्र कुमार तोमर, विनोद सरावली, भोले साहू, पंकज रावत, डॉ. मनोज चौधरी, उपयंत्री सृजन गुप्ता, नीतेश चौरसिया, गोकुल प्रजापति, पार्षदगण धीरज गुप्ता, दीपेंद्र असाटी, गोविन्द तिवारी तिवारी, रामदयाल यादव, दिलीप रैकवार, सुरेंद्र साहू सहित दयाराम कुशवाहा, पंकज जैन, गणमान्य नागरिक सहित साथ श्रोतागण मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



