Case filed against fourth class employee in Bhind | मारपीट कर घर निकालने वाले युवक के खिलाफ FIR: विवाहिता ने रेप का आरोप लगाया – Bhind News

परिवार के साथ मिलकर मारपीट के बाद विवाहिता को घर से निकाल देने वाले युवक के खिलाफ देहात थाने में रेप की धाराओं में मामला दर्ज हो गया है। आरोपी कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह छह महीने से एक विवाहिता के साथ एक ही घर में रह रहा था। इस दौरा
.
बता दें कि महिला जिला अस्पताल में गुरुवार शाम को भर्ती हुई थी। शुक्रवार शाम हुए मेडिकल चैकअप के बाद पीड़िता ने कथित प्रेमी के खिलाफ मारपीट व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य के मुताबिक 25 वर्षीय विवाहिता ग्वालियर की रहने वाली है। करीब 6 महीने पहले जितेन्द्र शर्मा निवासी भिंड की मुलाकात महिला से हुई थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बन गईं। दोनों व्हाट्सएप और फोन कॉल पर बातचीत करते थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर अपने साथ भिंड लेकर आया था। गुरुवार शाम को जब जितेंद्र ने मारपीट की तो मैंने विरोध किया, इस पर उसने घर से निकाल दिया। जिससे बैकबोन चोट आई थी।
Source link