[ad_1]

ट्रेन से निकला धुआं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट होने से एसी कोच में धुंआ उठ गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन खजुराहो से उदयपुर जा रही थी, जिसे उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। उसके बाद रेलवे स्टॉफ ने आनन-फानन में स्थिति पर काबू पाया। ट्रेन आधे घंटे से अधिक समय तक रुकी रही, फिर उसे उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।
ट्रेन खजुराहो से चलकर उदयपुर जा रही थी, तभी हरपालपुर से 15 किलोमीटर आगे ट्रेन के एसी कोच एम-2 में इलेक्ट्रिक स्पॉर्किंग से धुंआ आ गया, जिसकी जानकारी रेलवे को दी गई। रेलवे विभाग ने ट्रेन को उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर रोक और उसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन के स्टेशन पर रुकते से पहले ही लोग ट्रेन से कूदने लगे थे।

मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची ट्रेन तो उठता दिखा धुआं इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19665 आज सुबह खजुराहो से उदयपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन करीब 45 मिनट की देरी से दोपहर 12:32 बजे मऊरानीपुर स्टेशन पहुंची। यहां यात्री उतरे तो उनको एम-2 कोच के एसी पैनल से धुआं निकलता हुआ दिखा। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई।
आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। कोच के भीतर बैठे यात्री अपना-अपना सामान लेकर नीचे कूद गए। तुरंत ट्रेन के गार्ड और रेलवे अधिकारी भी पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। झांसी मंडल पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से एसी के एम-2 कोच में धुआं निकला था। तुरंत अग्निशमन यंत्र से धुआं पर काबू पा लिया गया। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया।
[ad_2]
Source link



